बिग बॉस 17 में नई वाइल्डकार्ड एंट्री, स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट को करेंगी टारगेट, मुनव्वर फारुखी से है नाता!

मुनव्वर फारुखी को टारगेट करेंगी आयशा खान

नई दिल्ली:

Bigg Boss 17 Wildcard Entry Promo: बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारुखी इस सीजन के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बनकर उभरे हैं. हालांकि इस हफ्ते होस्ट सलमान खान ने उन्हें उनके गेम को लेकर काफी सुनाया है. इसी बीच एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बिग बॉस 17 के एक और वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होती हुई नजर आ रही है. जबकि हैरानी की बात यह है कि वह अपने दिल और दिमाग में किसे टारगेट करने आई हैं. इसका खुलासा भी करती हुई नजर आ रही हैं. 

यह भी पढ़ें

प्रोमो में वह कहती हुई नजर आ रही हैं. कि उनका मुनव्वर फारुखी के साथ रिश्ता रह चुका है. और उनका घर में जाने का मकसद भी उनसे माफी मंगवाना है, जो उन्होंने गलती की है. इस प्रोमो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ गया है और वह उन्हें ही ट्रोल करते हुए नजर आते दिख रहे हैं. 

एक यूजर ने कमेंट में लिखा, मुनव्वर को एक्सपोज करने आई है. लेकिन सीजन के आखिर में इसका ही मजाक बन जाएगा. दूसरे यूजर ने लिखा, एपिसोड का इंतजार रहेगा. तीसरे यूजर ने लिखा, बस अब मन्नारा के एक बॉयफ्रेंड की एंट्री होना बाकी है. चौथे यूजर ने लिखा, टीआरपी के लिए लाएंगे बिग बॉस 17 में. 

बता दें, बीते कुछ दिनों से आयशा खान, जो कि पेशे से मॉडल हैं. वह मुनव्वर फारुखी पर इल्जाम लगाया था. वहीं कहा कि उन्होंने शो में जाने से कुछ महीने पहले गर्लफ्रेंड नाजिला सिताशी से ब्रेकअप कर लिया था. 

 

Source link

Ayesha KhanAyesha Khan in bb17Ayesha Khan in bigg boss 17Bigg Boss 17bigg boss 17 newsBigg Boss 17 UpdateBigg Boss 17 Wildcard entryCitibankmannara chopra Bigg Boss 17 wildcard contestentMunawar FaruquiMunawar Faruqui ex girlfriendMunawar Faruqui in bigg boss 17Munawar Faruqui newsMunawar Faruqui sonSalman khanwho is Ayesha Khan