खास बातें
- Animal Box Office Collection Day 14
- एनिमल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 14
- रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने की इतनी कमाई
नई दिल्ली:
Animal Box Office Collection Day 14: बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की साल 2023 की तीसरी फिल्म डंकी 21 दिसंबर और प्रभास की सालार का 22 दिसंबर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. लेकिन इससे पहले रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की एनिमल की कमाई का तूफान बॉक्स ऑफिस (Animal Collection) पर छाया हुआ है. 14 दिनों में भारत और वर्ल्डवाइड एनिमल का कलेक्शन (Animal Ka Box Office Collection Day 11) हर दिन बढ़ता जा रहा है. यहां तक कि आने वाले वीकेंड पर यह कमाई 1000 करोड़ की कमाई के और भी करीब पहुंच सकती है, जो कि देखने लायक होगा.
14 दिनों में एनिमल ने की इतनी कमाई
यह भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, एनिमल ने 14वें दिन यानी गुरुवार को 8.75 करोड़ की कमाई की है, इसके बाद भारत में एनिमल का कलेक्शन 476.84 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 780 करोड़ पार करने से छोड़ा दूर है. जबकि फिल्म का बजट केवल 100 करोड़ है.
13 दिनों की कमाई की बात करें तो एनिमल ने पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, पांचवे दिन 37.47 करोड़, छठे दिन 30.39 और सातवें दिन 24.23 करोड़ की कमाई की थी, जिसके चलते पहले हफ्ते का कलेक्शन 337.58 करोड़ हो गया है. वहीं आठवें दिन कमाई 22.95 करोड़, नौंवे दिन 34.74 करोड़, दसवें दिन 36 करोड़, 11वें दिन 13.85 करोड़, 12वें दिन 12.72 करोड़ और 13वें दिन 10.25 करोड़ की कमाई की है.