खास बातें
- संसद पर हमले की 22वीं बरसी पर हुई सुरक्षा में चूक
- मास्टरमाइंड ललित झा ने कर्तव्य पथ पुलिस थाने में किया सरेंडर
- 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजे गए 4 आरोपी
नई दिल्ली:
संसद की सुरक्षा में सेंध (Parliament Security Breach) लगाने के मास्टरमाइंड ललित झा (Lalit Jha Arrested) ने दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर लिया है. आरोपी ललित झा ने गुरुवार देर रात सरेंडर किया. ललित झा ने लोकसभा के अंदर दो युवकों के उत्पात मचाने और कलर स्मोक स्प्रे छोड़ने का वीडियो शेयर किया था. इस मामले के 4 आरोपियों को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
यह भी पढ़ें
संसद भवन पर हमले की 22वीं बरसी पर लोकसभा में घुसकर स्मोक गन चलाने की साजिश ललित झा की ही थी. पुलिस ने उसके 4 साथियों को बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मास्टरमाइंड ललित झा फरार चल रहा था. ललित झा, महेश नाम के शख्स के साथ कर्तव्य पथ थाने पहुंचा और सरेंडर किया. नई दिल्ली जिला पुलिस ने उसे स्पेशल सेल के हवाले कर दिया है.
संसद की सुरक्षा में सेंध : 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजे गए 4 आरोपी, मास्टरमाइंड ने किया सरेंडर
4 आरोपियों को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा
बुधवार को संसद के अंदर और बाहर से पकड़े गए चारों आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने चारों को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. हालांकि, पुलिस ने आरोपियों के लिए 15 दिन की रिमांड मांगी थी. इस मामले में एक और शख्स विक्की शर्मा के भी पत्नी के साथ हिरासत में लिया गया था. विक्की शर्मा के घर पर ही सभी आरोपी रुके हुए थे. हालांकि, पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया.
“उनके पिता जिद कर रहे थे…” : BJP सांसद प्रताप सिम्हा ने बताया आरोपियों को क्यों दिए विजिटर्स पास?
विक्की शर्मा के घर पर रुके थे सभी आरोपी
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी सागर शर्मा, मनोरंजन डी, नीलम आजाद और अमोल शिंदे दिल्ली जाने से पहले गुरुग्राम में विक्की शर्मा के घर सेक्टर 7 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रुके थे. इनके साथ ललित झा भी था. दिल्ली पुलिस का कहना है कि इन सभी की एक-दूसरे से मुलाकात ऑनलाइन साइट पर हुई थी. सभी ने मिलकर संसद में हंगामे की योजना बनाई.
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मास्टरमाइंड ने अपने साथी को भेजा था वीडियो, पुलिस ने किया फोन
पढ़े लिखे हैं सभी आरोपी
चारों आरोपी पढ़े लिखे हैं. नीलम 42 साल की है और पेशे से टीचर है, साथ ही सिविल सेवा की पढ़ाई कर रही है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि ललित झा ने सागर शर्मा, मनोरंजन डी, नीलम और अमोल शिंदे और विक्की शर्मा को बुधवार सुबह गुरुग्राम बुलाया था.
येे भी पढ़ें:-
“उनके पिता जिद कर रहे थे…” : BJP सांसद प्रताप सिम्हा ने बताया आरोपियों को क्यों दिए विजिटर्स पास?