आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास खुद के लिए भी समय नहीं है. ऐसे में कई बार लोग जल्दबाजी के चक्कर में ऐसी हरकते कर जाते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी भी होती है और हंसी तक छूट जाती है. हाल ही में एक ऐसे ही शख्स की तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर सामने आ रही है, जिसे देखकर लोग के जहन में सिर्फ एक ही बात आ रही है कि, इतनी भी क्या जल्दी है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि, एक स्कूटी सवार शख्स एटीएम से रुपये निकालते नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें
यहां देखें तस्वीर
This guy deserves a Special Bharat Ratna Award
👏👏🙏🏻💐💐💐🎖 pic.twitter.com/NJZrATlaOq
— Mukul Dekhane (@dekhane_mukul) December 13, 2023
वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स एटीएम से रुपये निकालता नजर आ रहा है. देखा जा सकता है कि, शख्स गाड़ी के साथ ही एटीए में दाखिल हो चुका है.
Stand nahi hain sir
Gaadi kaise Rakhu
— Nitin Welde (@nitinwelde) December 13, 2023
इस तरह गाड़ी पर सवार होकर एटीएम से रुपये निकालते किसी शख्स को शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. यही वजह है कि, ये तस्वीर इंटरनेट पर इतनी वायरल हो रही है. बता दें कि, ये तस्वीर पुरानी है, जो एक बार फिर से वायरल हो रही है.
Drive in theatres , drive in restaurants r passé! Drive in ATMs … new trend
— pravin (@pravinrao6750) December 13, 2023
He needs nobel in utilising the facilities and Oscar in driving.
— Naresh Parlapalli (@Nareshparlapall) December 13, 2023
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस तस्वीर को @dekhane_mukul नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘यह व्यक्ति विशेष भारत रत्न पुरस्कार का हकदार है.’ 13 दिसंबर को शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 21 हजार लोग देख चुके हैं. पोस्ट को लाइक और शेयर भी किया जा रहा है. पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए मौज भी ले रहे हैं.