महाराष्‍ट्र में सी-60 कमांडो के साथ मुठभेड़ में दो नक्‍सली ढेर, मारा गया जंभुलखेड़ा विस्‍फोट का मास्‍टरमाइंड 

नक्‍सलियों के शवों के पास से एक एके-47 और एक एसएलआर बरामद हुई है.

मुंबई:

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्‍सली मारे गए हैं. छत्तीसगढ़ की सीमा के पास गुरुवार दोपहर को सी-60 कमांडो के साथ नक्‍सलियों की मुठभेड़ हुई थी. जिले के एसपी निलोत्‍पल ने बताया कि अभी तक दो नक्‍सलियों के शव मिले हैं. इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया जा रहा है. मारे गए नक्‍सलियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. 

यह भी पढ़ें

Source link

C-60 commandosgadchiroli encounterJambhulkheda blastJambhulkheda blast MastermindMaharashtraNaxalites killedNaxalites killed in encounter