मुंबई:
महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं. छत्तीसगढ़ की सीमा के पास गुरुवार दोपहर को सी-60 कमांडो के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी. जिले के एसपी निलोत्पल ने बताया कि अभी तक दो नक्सलियों के शव मिले हैं. इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया जा रहा है. मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.