संसद सुरक्षा में बड़ी चूक : विजिटर्स गैलरी से 2 लोग लोकसभा में कूदे, फैलाया धुआं; सांसदों ने ही दबोचा

नई दिल्ली:
संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर 13 दिसंबर (बुधवार) को दो युवकों ने बाहर और 2 युवकों ने संसद के अंदर हंगामा किया. लोकसभा की विजिटर्स गैलरी से 2 युवक अचानक नीचे कूद गए. दोनों सदन की बेंच पर कूदने-फांदने लगे. उस समय लोकसभा में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू अपनी बात रख रहे थे. युवक अपने जूते में कुछ स्प्रे छिपाकर लाए थे. स्प्रे करते ही सदन में पीला धुआं फैलने लगा. सांसदों ने दोनों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई की. बाद में दोनों को सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हुए हमले की 22वीं बरसी पर फिर से सुरक्षा को लेकर चूक हुई. 2 लोग लोकसभा की कार्यवाही के दौरान घुसे. विजिटर्स पास पर आए दोनों युवकों ने हंगामा करते हुए कुछ स्प्रे छोड़ा, जिससे सदन में पीला धुआं फैल गया. 

  2. इस साजिश में कुल 6 लोग शामिल थे. 2 लोगों ने अंदर हंगामा किया, 2 ने बाहर हंगामा किया. पुलिस ने अब तक इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एक की तलाश जारी है.

  3. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग दिल्ली के बाहर से आए थे. सभी गुरुग्राम में ललित झा नाम के शख्स के घर रुके हुए थे. एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, सब कुछ पूरी प्लानिंग के साथ किया गया.

  4. संसद की सुरक्षा में चूक के मामले ने तूल पकड़ लिया है. विपक्षी सांसद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच गृह मंत्रालय ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. मंत्रालय ने एक जांच कमिटी बना दी है. सीआरपीएफ के डीजी अनिश दयाल सिंह कमिटी को लीड करेंगे. लोकसभा सचिवालय ने गृह मंत्रालय से संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले की जांच कराने को कहा था.

  5. पीला धुआं फैलते ही सदन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. युवक सांसदों की बेंच पर कूद-फांद रहे थे. कुछ सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया. दोनों की पिटाई भी की गई. दोनों युवक नारेबाजी करते हुए स्पीकर ओम बिरला की कुर्सी की तरफ जा रहे थे. 

  6. संसद में पीला स्प्रे छोड़ने वाले दोनों युवकों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी के तौर पर हुई है. ये दोनों कर्नाटक के रहने वाले हैं. वहीं, संसद भवन के बाहर स्मोक कैन का इस्तेमाल करने वालों की पहचान नीलम (42) और अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है. 

  7. बीएसपी से निष्कासित सांसद दानिश अली ने दावा किया कि सदन में कूद-फांद करने वाले युवक कर्नाटक के मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर विजिटर पास लेकर सदन की कार्यवाही देखने आए थे.

  8. यह घटना दोपहर 1 बजे की है. इसके बाद दोपहर 2 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा- “अभी हुई घटना सबकी चिंता का विषय है. इसकी जांच जारी है. दिल्ली पुलिस को भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. शुरुआती जांच में वह साधारण धुआं था.”

  9. इस मामले पर DMK सांसद टीआर बालू ने सवाल पूछना चाहा, तो स्पीकर ने कहा कि दोनों लोग पकड़ लिए गए हैं. उनके पास मिले सामान को जब्त कर लिया गया है. जो दो लोग सदन के बाहर थे, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

  10. इस घटना के बाद संसद की विजिटर्स गैलरी को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. इस घटना पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में नीलम और अमोल के पास कोई बैग या पहचान पत्र नहीं मिला है. उनका दावा है कि वे खुद संसद पहुंचे और उन्होंने किसी भी संगठन से जुड़ने से इनकार किया है. पूछताछ के लिए पुलिस बना रही विशेष टीम है. 

Source link

2001 Indian Parliament attackLoksabhaParliament security breachParliament terror attackParliament winter sessionलोकसभासंसद का शीतकालीन सत्रसंसद की सुरक्षा में चूकसंसद में आतंकी हमला