मोये-मोये गाने पर अब सामने आया मिस्टर बीन का डांस VIDEO,बार-बार देखने को मजबूर हो रहे लोग

मिस्टर बीन ने किया ट्रेंडिग गाने मोये-मोये पर डांस, डांस क्लिप हुआ वायरल

Mr. Bean Danced On Moye Moye: मिस्टर बीन को कौन नहीं जानता? उनका नाम सुनते ही सभी के चेहरे पर एक मुस्कान सी खिल उठती है और आए भी क्यों न? एक्टर रोवन एटकिंस यानी मिस्टर बीन को बिना कुछ बोले सिर्फ अपने एक्सप्रेशन और एक्टिंग से लोगों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट करना बखूबी ही आता है. हर कोई उनकी इस अदा का फैन है. हाल के दिनों में सर्बिया का एक सॉन्ग सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, जिस पर कई सारे डिजिटल क्रिएटर्स अपने रील्स बना कर अपलोड कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग सर्बियाई गाना मोये-मोये पर मिस्टर बीन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे कुछ डांस स्टेप करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा.

यह भी पढ़ें

मिस्टर बीन का वीडियो वायरल 

एक इंस्टाग्राम पेज ने डांस क्लिप पोस्ट की है, जिसमें मिस्टर बीन को बैकग्राउंड में सर्बियाई गायक-गीतकार तेया डोरा के गाने डेज़नम की धुन पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई. इससे जुड़ा एक और वीडियो आया जिसका कैप्शन था, ‘लीजेंड ने बहुत पहले ही इस चलन में भाग ले लिया था. मोये मोये फिट मिस्टर बीन.’ मिस्टर बीन का ये वीडियो 3am._unxdying नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बड़ी संख्या में लोगों का प्यार मिल रहा है.

यहां देखें वीडियो 

इस समय ये गाना काफी ट्रेंड कर रहा है, जिसे बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना भी दिल्ली में अपने एक कॉन्सर्ट के दौरान गाना नहीं भूले. उन्होंने बारी बरसी में अपने शानदार प्रदर्शन के दौरान, ट्रेंडिंग ‘मोये मोये’ डालकर लोगों को चौंका दिया. 

सर्बियाई गीत ‘मोये मोये’, जो हर कंटेंट क्रिएटर की पहली पसंद बन गया है, जिसे सर्बियाई गायक-गीतकार तेया डोरा के डेज़नम ‘ नामक गीत से लिया गया है. इस गीत को यू-ट्यूब पर अभी तक 60 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Source link

captivating sensationfan videogained tractionMoye MoyeMoye Moye trendMr Beanmr bean dance videoMr Bean Danced on Moye moyeMr Bean DancesMr Beans Video ViralRowan AtkinsonSerbian songSocial MediaTikTokTrendViralमिस्टर बीन ने मोये मोये गाने पर किया डांस