लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक : कब-कब, क्या-क्या हुआ

नई दिल्ली:

संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई, जब बुधवार को दर्शक दीर्घा में बैठे दो शख्स गैस के गोले लेकर लोकसभा में कूद गए, जिसके बाद सभी सांसदों को सदन से बाहर भागना पड़ा. घटना के तुरंत बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.

  • लोकसभा की LIVE कार्यवाही के दौरान एक शख्स को मेज़ों पर कूदते देखा गया, जबकि दूसरे शख्स को विज़िटर गैलरी से लटके हुए धुएं का स्प्रे करते देखा गया.
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, “अपने स्तर पर प्रारंभिक जांच कर ली गई है… बाद में विस्तृत जांच की रिपोर्ट भी दी जाएगी… सनसनी फैलाने वाला धुआं था… दोनों शख्स पकड़ लिए गए हैं… दो लोग संसद के बाहर थे, उन्हें भी गिरफ़्तार किया गया है…”
  • सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरों और वीडियो के मुताबिक, दोनों के पास गैस के गोले थे, और सदन पीले धुएं से भर गया था.
  • लोकसभा सदस्यों तथा वॉच एंड वॉर्ड स्टाफ़ द्वारा दोनों युवकों को पकड़ लिया गया.
  • अमरोहा के सांसद कुंवर दानिश अली के अनुसार, दोनों युवकों को BJP नेता प्रताप सिन्हा के कार्यालय द्वारा पास जारी किए गए थे.
  • कांग्रेस सांसद कार्ती चिदम्बरम ने NDTV से कहा कि उन्हें शुरू में लगा था कि दर्शक दीर्घा से कोई नीचे गिर गया है. उन्होंने घटना की गहराई से जांच किए जाने की मांग करते हुए कहा, “दूसरे शख्स के कूदने के बाद ही मुझे एहसास हुआ कि यह एक सुरक्षा चूक थी… गैस ज़हरीली भी हो सकती थी…”
  • घटना संसद में शून्यकाल के दौरान हुई.
  • समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद डिम्पल यादव घटना के समय सदन में मौजूद थीं. उन्होंने कहा, “जो भी लोग यहां आते हैं – चाहे आगंतुक हों या पत्रकार – वे टैग कैरी नहीं करते हैं, इसलिए, मुझे लगता है कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए… मेरे विचार में यह बड़ी सुरक्षा चूक है… लोकसभा के भीतर कुछ भी हो सकता था…”
  • पुलिस के अनुसार, इनके अलावा, दो अन्य लोगों (एक पुरुष और एक महिला) को पीले रंग का धुआं छोड़ने वाले डिब्बे लेकर संसद भवन के बाहर विरोध करने के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नीलम (42) और अमोल शिंदे (25) को परिवहन भवन के सामने से हिरासत में लिया गया और आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें

Source link

Men Jump into Lok SabhaParliament Attack AnniversarySecurity Breach in Parliamentलोकसभा में कूदे लड़केलोकसभा में कूदे शख्ससंसद की सुरक्षा में चूकसंसद की सुरक्षा में सेंधसंसद भवन पर हमले की बरसी