नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर का 1.07 करोड़ का घर किया कुर्क, जानें पूरा मामला

खास बातें

  • नोएडा पुलिस ने की कार्रवाई
  • इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी
  • गैंगस्टर का 1.07 करोड़ का घर कुर्क

नोएडा :

जनपद गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने सुंदर भाटी गिरोह के कुख्यात सक्रिय सदस्य की एक करोड़ 7 लाख रुपए कीमत की संपत्ति को मंगलवार को गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत कुर्क किया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि थाना जेवर पुलिस ने अभियुक्त नरेश तेवतिया के बीरमपुर गांव स्थित मकान को कुर्क किया है. उन्होंने बताया कि इसकी कीमत एक करोड़ 7 लाख 85 हजार 200 रूपए आंकी गई है. उन्होंने बताया कि नरेश तेवतिया कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी के गिरोह का सक्रिय सदस्य है.

यह भी पढ़ें

Source link

Gangsters ActNarendra Tewatiyancr Latest newsncr Newsnoida Latest newsNoida Newsnoida policeVeerpur villageनोएडा न्यूजनोएडा लेटेस्ट न्यूज़