नई दिल्ली:
Railway Recruitment 2023:रेलवे ने हाल ही में रेलवे पुलिस फोर्स में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के 9739, सहायक लोको पायलट और तकनीशियन ग्रेड के 27019 पद, ग्रुप डी के 62907 पद, आरपीएफ में 9500 पद और 798 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है. वहीं खबर ही रेलवे जल्द ही बंपर भर्ती निकालने वाला है. ये भर्तियां भारतीय रेल के विभिन्न जोन और विभागों में की जानी है. अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है. भारतीय रेलवे बहुत जल्द 2,48,895 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने वाला है. खुद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में इसकी जानकारी दी है. खबरों की मानें तो इस भर्ती अभियान के जरिए सहायक स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर, गैर तकनीकी लोकप्रिय कैटेगरी और सुरक्षा कर्मचारी के लाखों पदों को भरा जाएगा.
यह भी पढ़ें
2,48,895 vacancies in all zone of Railway in Group C Post while 2070 posts are vacant in Group A & B posts. A total of 1,28,349 candidates have been empanelled (upto 30.06.2023) to Group ‘C’ posts (excluding Level-1) against notifications. A total of 1,47,280 candidates have been… pic.twitter.com/oWNI2sZE0h
— ANI (@ANI) August 7, 2023
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया कि रेलवे के सभी जोन में ग्रुप सी पोस्ट में 2,48,895 पद खाली हैं जबकि ग्रुप ए और बी पदों में 2070 पद खाली हैं. अधिसूचनाओं के अनुसार कुल 1,28,349 उम्मीदवारों को ग्रुप ‘सी’ पदों (लेवल-1 को छोड़कर) के लिए पैनल में शामिल किया गया है (30.06.2023 तक). अधिसूचना के अनुसार लेवल-1 पदों के लिए कुल 1,47,280 उम्मीदवारों को (30.06.2023 तक) सूचीबद्ध किया गया है. भारतीय रेलवे पर समूह ‘ए’ सेवाओं में सीधी भर्ती मुख्य रूप से यूपीएससी द्वारा की जाती है. यूपीएससी और डीओपीटी पर इंडेंट लगाया गया है.
कब करें अप्लाई
रेलवे में बंपर 2.4 लाख से ज्याद पदों पर भर्तियां की जानी है. भारतीय रेल जल्द ही इन भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी करेगा. जैसे ही अधिसूचना जारी की जाएगी, योग्य उम्मीदवार रेलवे में भर्ती के लिए अप्लाई कर सकेंगे.
रेलवे की जॉब के लिए कहां अप्लाई करें
-
सबसे पहले उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं.
-
इसके बाद आरआरबी या आरआरसी का चयन करें.
-
जिस फिल्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसका चयन करें.
-
रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें और नोटिफिकेशन देखें.
-
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें.
-
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
-
अंत में आवेदन सबमिट कर दें.