UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी भर्ती नोटिफिकेशन जारी, जानें किस पद पर नियुक्ति और कितनी मिलेगी सैलरी

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी न्यू भर्ती नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली:

UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. यूपीएससी ने डिप्टी सेक्रेटरी लेवल कंसल्टेंट (Consultant) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 6 रिक्त पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां अनुबंध के आधार पर की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है. यूपीएससी ने ये भर्ती डिप्टी सेक्रेटरी या समकक्ष पद से रिटायर्ड हुए लोगों के लिए निकाली है.

यह भी पढ़ें

UPSC CSE Main Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम, जानें कब होंगे जारी, जानें रिजल्ट की तारीख और टाइम

UPSC Recruitment 2023: योग्यता और उम्र सीमा

  • यूपीएससी की इस भर्ती के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो भारत सरकार के किसी भी मंत्रालय या विभाग से 7वें सीपीसी (पूर्व-संशोधित जीपी-7600/- पीबी-3 में) के अनुसार वेतन मैट्रिक्स के लेवल-12 में पद से, डिप्टी सेक्रेटरी या समकक्ष पद से रिटायर्ड हुए हैं. 

  • इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास भारत सरकार के किसी भी मंत्रालय या विभाग में डिर्टी सेक्रेटरी या अंडर सेक्रेटरी लेवल पर विजिलेंस और डिसप्लनेरी केसों को संभालने का न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

  • कंप्यूटर एप्लीकेशन पर काम करना आता हो. इसके साथ ही उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 64 साल होनी चाहिए. 

SBI Recruitment 2023: एसबीआई क्लर्क बंपर भर्ती, 8000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज

कैसे करें आवेदन (How to Apply for UPSC Recruitment 2023)

यूपीएससी भर्ती 2023 की आधिकारिक अधिसूचना के आधार पर, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकते हैं और इसे संबंधित दस्तावेजों के साथ तय पते पर भेज सकते हैं. लिफाफे पर ‘एप्लीकेशन फॉर इंगेजमेंट एज कंसल्टेंट DS/US लेवल ऑन कॉन्ट्रैक्ट बेसिस इन यूपीएससी’ लिखना होगा. 

यहां भेजें आवेदन 

संघ लोक सेवा आयोग, अंडरसेक्रेटरी (एडमिन), रूम नंबर-11, एनेक्स बिल्डिंग (ग्राउंड फ्लोर), धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069

SSC CGL टियर-II फाइनल रिजल्ट घोषित, टॉपर लिस्ट और पास पर्सेंटेज Direct Link से करें चेक 

Source link

 Government Jobs   Government Job in UPSCGovt JobsHow to Apply for UPSC Recruitment 2023Job Opportunity in UPSCJob Vacancy in UPSCJobsretired government servantsSarkari NaukriSarkari Naukri in UPSCUPSCUPSC Bharti for retired government servantsUPSC ki NaukriUPSC RecruitmentUPSC Recruitment 2023UPSC Recruitment 2023 for ConsultantUPSC Recruitment 2023 new notificationUPSC retired candidatesUPSC retired government servants