मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, BJP विधायक दल की बैठक में फैसला

मोहन यादव का राजनीतिक सफर छात्रसंघ सचिव के रूप में शुरू हुआ.

नई दिल्‍ली :

मोहन यादव (Mohan Yadav) को मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री (Madhya Pradesh New CM) के रूप में चुना गया है. मोहन यादव निवर्तमान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे हैं. इस बार भी उज्जैन दक्षिण सीट से निर्वाचित हुए हैं. भाजपा विधायक दल की आज हुई बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी. उन्‍हें आरएसएस की भी पसंद माना जाता है. उज्जैन जिले से तीन बार के विधायक 58 साल के यादव की नियुक्ति को व्यापक रूप से उनके पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान के लिए राजनीतिक राह (कम से कम राज्य में) के अंत के रूप में देखा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें

मोहन यादव का राजनीतिक सफर छात्रसंघ सचिव के रूप में शुरू हुआ. इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े और बाद में एबीवीपी के प्रदेश मंत्री भी रहे. इसके बाद 2013 में मोहन यादव पहली बार विधायक बने. इसके बाद 2018 के मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में उन्हें फिर से चुना गया. 

शिवराज सरकार में रहे हैं मंत्री 

राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में यादव का प्रभाव तब और मजबूत हुआ, जब उन्होंने 2 जुलाई, 2020 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. 

कांग्रेस उम्‍मीदवार को करीब 12 हजार वोटों से हराया 

25 मार्च 1965 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में जन्मे मोहन यादव कई सालों से बीजेपी से जुड़े हुए हैं. हाल के 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मोहन यादव ने कांग्रेस उम्मीदवार चेतन प्रेमनारायण यादव के खिलाफ 12,941 वोटों के अंतर से जीत हासिल करते हुए उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक बने हैं. 

भाजपा ने हासिल की थी जबरदस्‍त जीत 

मध्‍य प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन के बूते भाजपा ने राज्य में अपनी सत्ता बरकरार रखी है. मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान हुआ था और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की गई थी. भाजपा ने 163 सीटें हासिल कर शानदार जनादेश हासिल किया था, जबकि कांग्रेस 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. 

ये भी पढ़ें :

* ‘सभी को राम-राम…’ : BJP विधायकों की बैठक से दो दिन पहले शिवराज चौहान के ट्वीट से अटकलें तेज

* मध्‍य प्रदेश चुनाव में भाजपा ने 70 साल से अधिक उम्र के उतारे थे 14 उम्मीदवार, जानिए- कितने जीते

* मध्‍य प्रदेश में ये था शिवराज का मास्टर स्ट्रोक- 100 दिनों में 1.25 करोड़ महिलाओं के खातों में पहुंचा दिये पैसे

Source link

Madhya Pradesh CMMadhya Pradesh CM Name AnnouncementMadhya Pradesh latest newsMadhya Pradesh new CMMadhya Pradesh new CM newsMadhya Pradesh newsMohan Yadavwho is Madhya PradeshcmWho is Mohan YadavWho is the new CM of Madhya Pradesh 2023मध्‍य प्रदेश न्‍यूजमध्‍य प्रदेश मुख्यमंत्रीमध्‍य प्रदेश सीएम न्यूज़मुख्यमंत्री मोहन यादवमोहन यादव