साइकिल पर सवार होकर शख्स ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर किया जबरदस्त स्टंट, आंख फाड़े देखते रह गए लोग

शख्स ने साइकिल पर किया गजब का स्टंट, टैलेंट के दीवाने हुए लोग

Man stunt bicycle: दुनियाभर में ऐसे कई लोग मौजूद हैं, जो अपने जबरदस्त स्टंट से लोगों का दिल जीत लेते हैं. कुछ स्टंट हैरान कर देते हैं, तो कुछ सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही गजब का स्टंट वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें साइकिल सवार एक शख्स रेलवे प्लेटफॉर्म पर कलाबाजी करते नजर आ रहा है, जिसका गजब का हुनर देखकर लोग दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए हैं. शख्स का टैलेंट देखकर आप भी उनकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.

यह भी पढ़ें

साइकिल पर दिखाई गजब की कलाबाजी (Man stunt bicycle Viral video)

वीडियो की शुरुआत में एक शख्स रेलवे प्लेटफॉर्म पर साइकिल चलाता नजर आ रहा है, लेकिन अगले ही पल वो साइकिल पर एक से बढ़कर एक कलाबाजी दिखाकर लोगों को हैरान कर देता है, जिसे देखकर एक पल के लिए आपको भी अपनी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाएगा. वीडियो में शख्स साइकिल को ऐसे घुमा रहा है जैसे कोई बच्चा खिलौने से खेल रहा हो. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @_rahul.ofc नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘अंत देखने से ना चूकें.’

यहां देखें वीडियो

साइकिल पर जबरदस्त स्टंट (Man stunt bicycle Instagram Viral video)

4 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए शख्स के हुनर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इंटरनेट पर यह वीडियो धमाल मचा रहा है. एक यूजर ने लिखा, ‘इस शख्स के टैलेंट को सलाम है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अक्सर असली टैलेंट सड़कों पर ही देखने को मिलता है.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘सुपर.’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही अद्भुत स्टंट है.’

Source link

Ajab Gajab Newsbizarre newsinstagram viral videoMan stuntMan stunt bicycleMan stunt bicycle Instagram Viral videoMan stunt bicycle Viral videoMan stunt on cycleOMG NewsStuntstunt on a moving bicyclestunt on bicyclestunt on cyclestunt on railway trackstunts Viral videoTrending NewsViral Newsweird newsसाइकिल पर स्टंटस्टंटस्टंट वायरल वीडियोस्टंट वीडियोस्टंट वीडियो वायरल