शाही परिवार से है ये एक्ट्रेस, दादा थे हैदराबाद रियासत के पीएम, आज कहलाती हैं बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन

अदिति राव हैदरी ने 2018 में रिलीज हुई डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में मेहरुनिसा का किरदार निभाया था. इस शाही किरदार में जान फूंकने वाली अदिति राव हैदरी की खूब तारीफ हुई थी. वैसे असल जिंदगी में भी अदिति राव हैदरी हैदरी शाही परिवार की राजकुमारी हैं. अदिति राव हैदरी का जन्म हैदराबाद के शाही परिवार में हुआ था. अदिति राव हैदरी को साल 2011 में सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ से पहचान मिली. अदिति राव हैदरी के दादा 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधान मंत्री थे. अदिति राव हैदरी के चाचा असम के राज्यपाल भी रहे हैं.

अदिति राव हैदरी की मां विद्या राव भी क्लासिकल सिंगर रह चुकी हैं. अदिति राव हैदरी के परदादा जे.रामेश्वर राव हैदराबाद के निजाम के दरबारी थे. शाही परिवार की राजकुमारी अदिति राव हैदरी का सपना फिल्मों की रंगीन दुनिया में अपनी पहचान बनाने का था. साल 1986 में जन्मी अदिति राव हैदरी ने धर्म की दीवार लांघकर 24 साल की उम्र में अपने हिंदू बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी. हालांकि ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई.

अदिति राव हैदरी को महज 17 साल की उम्र में सत्यदीप से प्यार हो गया था. दोनों ने 24 साल की उम्र में शादी कर ली थी. लेकिन कुछ साल बाद अदिति ने अपने पति से तलाक ले लिया. अब 37 साल की अदिति फिलहाल सिंगल हैं. हालांकि उनका नाम एक्टर सिद्धार्थ से जोड़ा जा रहा है लेकिन दोनों में से किसीने इस पर कोई कन्फर्मेशन नहीं दी है. अदिति राव हैदरी के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में फिल्म ‘प्रजापति’ से की थी. इसके बाद अदिति 2007 में फिल्म ‘श्रृंगारम’ में नजर आईं. अदिति राव हैदरी ने अपना बॉलीवुड सफर साल 2009 में फिल्म ‘दिल्ली-6’ से शुरू किया.

इसके बाद उन्होंने ‘मुंबई डायरीज’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया. अदिति राव हैदरी ने अपने करियर में 34 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम किया है. अदिति राव हैदरी के सबसे यादगार रोल में से एक वह था जब उन्होंने ‘पद्मावत’ में मेहरुनिसा का किरदार निभाया था. इस किरदार के लिए अदिति राव हैदरी को खूब वाहवाही मिली थी. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. फिल्म ने दुनिया भर में 585 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

अदिति राव हैदरी फिलहाल अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की फाइलिंग और तैयारी में बिजी हैं. IMDB के मुताबिक वह ‘शेरनी’, ‘हीरामंडी’ और ‘गांधी टॉक्स’ में नजर आने वाली हैं.

Source link

Aditi Rao Hydariaditi rao hydari ageaditi rao hydari age 2023aditi rao hydari and siddharthaditi rao hydari childrenaditi rao hydari fall in love in teenageaditi rao hydari husbandaditi rao hydari married at age of 24aditi rao hydari married to hindu boy friendaditi rao hydari marriege brokeaditi rao hydari new moviesaditi rao hydari princess of hyderabad royal familyaditi rao hydari royal family princessaditi rao hydari royal princess of hyderabad became actressaditi rao hydari sonaditi rao hydari who fall in love at age of 17aditi rao hydari who married in 24 years age and divorcedGoogle newsis aditi rao hydari marriedTrending News