क्या है ‘अर्जन वैली’ का मतलब… कौन है वो शख्स जिस पर लिखा गया है संदीप रेड्डी की फिल्म ‘एनिमल’ का ये गाना, जानें

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ लोगों के दिलों दिमाग पर छा गई है, ना सिर्फ इस फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग बल्कि इस फिल्म के गाने भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. चाहे अरिजीत सिंह का सतरंगा हो या अर्जन वैली गाना, जिसे सुनकर लोगों का दिल खुश हो गया. अर्जन वैली गाने पर इस समय इंस्टाग्राम पर भी खूब रील्स भी बनाई जा रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अर्जन वैली का मतलब क्या होता है और आखिर कौन है अर्जन वैली जिसके ऊपर ये गाना लिखा हुआ है. आइए आपको बताते हैं इसके पीछे की कहानी.

कौन है अर्जन वैली 
अर्जन वैली गाने का ताल्लुक सिख समुदाय से है. दरअसल ये गाना सिख मिलिट्री कमांडर हरि सिंह नलवा के बेटे अर्जन वैली की लाइफ पर बेस्ड है. हरि सिंह नलवा 1825 से 1837 तक सिख खालसा सेवा के कमांडर इन चीफ थे. उनकी मौत के बाद उनके बेटे अर्जन सिंह ने अपने पिता की जिम्मेदारी संभाली और डटकर मुगलों का सामना किया. एनिमल फिल्म का गाना अर्जन ढाड़ी-वार पर बनाया गया है, जिसे गुरु गोविंद सिंह जी ने मुगलों से लड़ते वक्त लोगों में साहस पैदा करने के लिए गया था. अब इस गाने के रीमेक को पंजाबी सिंगर भूपिंदर बब्बल ने लिखा और गया है. वहीं कुलदीप मानक ने इस गाने को कंपोज किया है.

अर्जन वैली गाने का मतलब 
अर्जन वैली गाने का मतलब है- अर्जन सिंह नलवा ने अपनी गंडासी यानी की कुल्हाड़ी से युद्ध भूमि में तबाही मचाई थी. अर्जन वैली पूरी ताकत से अपने पैर जोड़कर कुल्हाड़ी मारते हैं और एक भारी लड़ाई भीड़ में चल रही है. गाने के आखिर में अर्जन वैली की तुलना शेर से की गई है. इस फिल्म में जब ये गाना फिल्माया गया तो रणबीर कपूर कुल्हाड़ी लेकर अर्जन वैली की तरह दुश्मन को मारते काटते दिखते हैं. ये गाना पंजाबी म्यूजिक लवर्स को बहुत पसंद आ रहा है, खासकर यंगस्टर्स में इस गाने का खूब क्रेज है और सोशल मीडिया पर इस गाने पर ढेर सारी रील्स भी बन रही है. तो अगर अब आपको भी इस गाने का मतलब और इस गाने के इतिहास के बारे में पता चल गया है तो आप भी इस गाने पर अपनी रील बना सकते हैं.

Source link

Anil KapoorAnimalAnimal Box Office CollectionAnimal Budgetanimal EarningsAnimal Play ListAnimal Song Arjan ValleyAnimal SongsArjan ValleyArjan Valley MeaningArjan Valley Song MeaningBobby DeolRanbir Kapoorrashmika mandannaSong Arjan Valley