Cash For Query Case: “मां दुर्गा यहां हैं”: संसद में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश होने से पहले महुआ मोइत्रा की चेतावनी

खास बातें

  • महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट सदन में आज हो सकती है पेश
  • लोकसभा में ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में फंसीं TMC सांसद
  • महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता हो सकती है खत्म

नई दिल्ली:

लोकसभा में ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा (Cash For Query Mahua Moitra Case) को निष्कासित करने की सिफारिश वाली आचार समिति की रिपोर्ट आज यानी कि शुक्रवार को लोकसभा में पेश होगी. पहले यह रिपोर्ट चार दिसंबर को लोकसभा में पेश किए ये जाने के लिए सदन की कार्यसूची में सूचीबद्ध थी. कुछ विपक्षी सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने पर फैसला लिए जाने से पहले समिति की सिफारिशों पर सदन में विस्तार से चर्चा होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-महुआ मोइत्रा मामले पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट कल हो सकती है पेश, बीजेपी ने सांसदों को जारी किया व्हिप

इस दौरान महुआ मोइत्रा ने रामधारी सिंह दिनकर के रश्मिरथी के एक अंश के साथ चेतावनी देते हुए कहा, “मां दुर्गा आ गई हैं, अब देखेंगे…जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है. उन्होंने ‘वस्त्रहरण’ शुरू कर दिया है और अब आप ‘महाभारत का रण’ देखेंगे.” टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद भवन पहुंचकर कहा,”मैं लड़ूंगी.”

आज सदन में पेश हो सकती है एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है तो हम विस्तृत चर्चा कराने पर जोर देंगे, रिपोर्ट का मसौदा तो ढाई मिनट में ही स्वीकार कर लिया गया था.”बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली आचार समिति ने 9 नवंबर को अपनी एक बैठक में मोइत्रा को ‘पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने’ के आरोपों में लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश वाली रिपोर्ट को स्वीकार किया था.

सदन से बर्खास्त हो सकती हैं महुआ मोइत्रा 

समिति के छह सदस्यों ने रिपोर्ट के पक्ष में मतदान किया था, इनमें कांग्रेस से निलंबित सांसद परणीत कौर भी शामिल थीं. समिति के चार विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट पर असहमति नोट दिए थे. विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट को ‘फिक्स्ड मैच’ करार देते हुए कहा था कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की जिस शिकायत पर समिति ने विचार किया, उसके समर्थन में ‘सबूत का एक टुकड़ा’ भी नहीं था.यदि सदन समिति की सिफारिश के पक्ष में मतदान करता है तो मोइत्रा को सदन से बर्खास्त किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-“कोई ऐसा काम न करें जिससे…”, महुआ मोइत्रा कांड के बीच राज्यसभा सांसदों को दिलाई गई कोड ऑफ कंडक्ट की याद 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

Cash for query caseCash for query Mahua MoitraEthics Committee Lok SabhaEthics Committee reportsआचार समिति रिपोर्टमहुआ मोइत्रा का कैश कांडलोकसभा एथिक्स कमेटी