शाहरुख खान से लेकर सनी देओल, लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर लौटे ये 6 सितारे, लिस्ट में शामिल हैं दो एक्ट्रेस भी

2023 में बॉलीवुड के इन एक्टर्स ने किया कमबैक

नई दिल्ली:

Bollywood Comeback 2023: साल 2023 बॉलीवुड के नाम तो रहा ही साथ ही ये उन सितारों के नाम भी रहा जो बहुत समय से बड़े पर्दे पर जबरदस्त वापसी की राह देख रहे थे. ऐसे सितारे जिन्हें अपना करियर संवारने के लिए इस साल कुछ कर गुजरना जरूरी था. ऐसे सितारे जिन्हें अपना रुतबा कायम रखना था और ऐसे सितारे जिन्हें वापस लाइमलाइट हासिल करने की थी. इस साल पर्दे पर लौटे. और, साल ने भी उनका बखूबी साथ दिया. जितने सितारों ने कमबैक की कोशिश की. सबको भरपूर तारीफें और लाइमलाइट मिली. इस फेहरिस्त में भी काफी नाम शामिल करते हैं. शुरुआत करते हैं बॉलीवुड के किंग से.

शाहरुख खान

साल 2023 शाहरुख खान के नाम रहा. ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा. फिल्म जीरो के बाद से शाहरुख खान ने लंबा ब्रेक लिया और जब पर्दे पर नजर आए तो उनकी वापसी ने देश से लेकर विदेश तक के बॉक्स ऑफिस को हिला डाला. पठान और जवान के बाद अब वो डंकी के साथ एक और तहलका करने की तैयारी में हैं.

सनी देओल

तकरीबन दो दशक बाद सनी देओल तारा सिंह बनकर पर्दे पर लौटे. और, ये जता दिया कि तारा सिंह में जो दम बीस साल पहले था वही दम अब भी बाकी है.

अमीषा पटेल

तारा सिंह की बात होगी तो उनकी सकीना को कैसे भूल सकते हैं. सारा गदर ही तो सकीना की खातिर हुआ था. सकीना बन अमीषा पटेल ने फिर पर्दे पर वापसी की और खूब वाहवाही बटोरी.

बॉबी देओल

इस लिस्ट में बॉबी देओल का नाम भी आना जरूरी है जो एनिमल मूवी रिलीज होने के बाद से छाए हुए हैं. बॉबी देओल इससे पहले वेब सीरीज में तो नजर आए लेकिन बड़े पर्दे पर उनका ये लुक बेहद दमदार रहा.

विक्की कौशल

विक्की कौशल यूं तो फिल्मों में नजर आते रहे. लेकिन भूत- द हॉन्टेड शिप के बाद से उनकी फिल्म टॉकिज में नहीं दिखाई दी. उनकी दो बेहतरीन फिल्में सरदार उधम सिंह और गोविंदा नाम मेरा को ओटीटी रिलीज ही मिली थी. इस लिहाज से ये साल उनके लिए शानदार रहा जब वो द ग्रेट इंडियन फैमिली और सैम बहादुर के जरिए पर्दे पर वापस आए.

श्रद्धा कपूर

स्त्री और फिर स्ट्रीट डांसर थ्रीडी के बाद श्रद्धा कपूर गुम सी हो गई थीं. लेकिन तू झूठी मैं मक्कार ने उनका भी ये साल खास बना दिया.

Source link

Ameesha PatelAmeesha Patel MoviesAnimalBobby DeolBobby Deol MoviesBollywood blockbuster movies 2023Bollywood Comeback 2023Bollywood stars ComebackBollywood stars Comeback in year 2023gadargadar 2JawanPathaanSam Bahadurshah rukh khanshah rukh khan moviesShraddha KapoorShraddha Kapoor Moviessunny deolSunny Deol MoviesTu Jhoothi Main MakkaarVicky KaushalVicky Kaushal Moviesyear 2023 bollywood comeback