नई दिल्ली :
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में सोमवार को गाजा गाजा पट्टी के उत्तर में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले दो स्कूलों पर इजरायल के हवाई हमलों में कम से कम 50 लोग मारे गए हैं. एक आधिकारिक फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है. यह हमला उस वक्त हुआ जब इजरायल दक्षिणी इलाकों पर बम बरसा रहा था और इजरायल के सैनिक और टैंक उस इलाके में हमास के आतंकवादियों के खिलाफ जमीनी अभियान चला रहे थे.