अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, राजस्थान में BJP को बहुमत

अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

नई दिल्ली:

राजस्थान में विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद अशोक गहलोत ने आज शाम को राजस्थान के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. आज वोटों की गिनती के बाद बीजेपी को बहुमत का जनादेश मिल गया. लगभग 11 घंटे चली मतगणना में जैसे ही रुझान स्थिर हुए, गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र के आवास पर पहुंचे और उनको अपना इस्तीफा दे दिया.

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 200 सीटों में से 199 पर चुनाव हुए हैं. यहां राज्य की रिवायत के मुताबिक सत्ता परिवर्तन तय ह चुका है. बीजेपी 115 सीटों पर जीत की ओर अग्रसर है और कांग्रेस के खाते में 70 सीटें आ रही हैं. दो सीटें बीएसपी और 12 सीटें अन्य उम्मीदवारों के खाते में जाती हुई दिख रही हैं. 

इससे पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत तय होती दिखने के बाद अशोक गहलोत ने चुनाव परिणामों को ‘‘अप्रत्याशित” बताते हुए कहा था कि वह इसे ‘‘विनम्रतापूर्वक” स्वीकार करते हैं. कांग्रेस नेता ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है.”

उन्होंने कहा, ‘‘यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे.”

गहलोत ने कहा, ‘‘मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं. मेरी उन्हें सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए, इसका मतलब यह नहीं कि वे सरकार में आने के बाद काम ही ना करें. हमने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस), चिरंजीवी सहित जो तमाम योजनाएं शुरू की हैं एवं विकास की जो रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को दी है वे इसे आगे बढ़ाएं.”

Source link

2023 Election ResultsAshok GehlotAssembly Election resultsAssembly Election results 2023Assembly Election Results 2023 live updatesAssembly Election Results news liveChhattisgarh Election ResultsElectionElection 2023Election Newselection resultsElection Results 2023Election results 2023 livelive Election 2023 resultslive Election resultsMadhya Pradesh Results 2023Mizoram Election ResultsRajasthan Election ResultsRajasthan Election Results 2023Telangana Election Results 2023Vidhan Sabha Election Resultsअशोक गहलोतछत्तीसगढ़ इलेक्शन रिजल्ट्स 2023छत्तीसगढ़ चुनाव परिणामतेलंगाना इलेक्शन रिजल्ट्स 2023तेलंगाना चुनाव परिणाम 2023मध्यप्रदेश इलेक्शन रिज़ल्ट्समध्यप्रदेश इलेक्शन रिजल्ट्स 2023मिज़ोरम इलेक्शन रिज़ल्ट्सराजस्थान इलेक्शन रिजल्ट्स 2023राजस्थान चुनावराजस्थान चुनाव परिणाम 2023