सर्दियों के मौसम में सीलन से कपड़ों में आने लगी है बदबू, तो इन तरीकों से इस अजीब दुर्गंध को कर सकते हैं दूर

Getting Rid Of Clothes Smell: इस तरह जाएगी कपड़ों की बदबू. 

Washing Tips: कपड़ों से दाग हटाना आमतौर पर आसान होता है लेकिन अक्सर ही कपड़ों से आ रही बदबू को दूर करने में दिक्कत आती है. कपड़ों में कई कारणों से बदबू आ सकती है लेकिन सर्दियों के मौसम में कपड़ों से आ रही बदबू का सबसे बड़ा कारण सीलन होता है. इस मौसम में कपड़ों पर धूप नहीं लग पाती जिस कारण कपड़े ठंडक में ही घर की कुर्सियों और दरवाजों पर तक टांग दिए जाते हैं. हाथ लगाने पर तो यह कपड़े सूखे हुए लगते हैं लेकिन इनसे लगातार आ रही बदबू (Smell) को दूर करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी कपड़ों से आ रही बदबू से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह इस बदबू से पाया जा सकता है छुटकारा. 

यह भी पढ़ें

बच्चे के मनोबल को तोड़ती हैं माता-पिता की कही ये 4 बातें, आत्मविश्वास होने लगता है कम 

सर्दियों में कपड़ों की बदबू को कैसे दूर करें 

बेकिंग सोडा आजमाकर देखें 

कपड़े धोते समय उसमें थोड़ा बेकिंग सोडा (Bakings Soda) डाला जा सकता है. बेकिंग सोडा कपड़ों से बदबू (Clothes Smell) हटाने का काम करता है. इसे डिटर्जेंट के साथ मिलाएं और फिर मशीन में या हाथों से बाल्टी में घुमाते हुए धोएं. इससे कपड़े बेहतर तरह से साफ भी होते हैं और उनसे बदबू भी जाती है. 

जानिए किन लोगों को सर्दियों में नहीं खाना चाहिए सरसों का साग, बिगड़ सकती है तबीयत

सफेद सिरका आएगा काम

बेकिंग सोडा की ही तरह सफेद सिरका (White Vinegar) भी कपड़ों पर अच्छा असर दिखाता है. इससे कपड़े धोने पर बदबू हटती है और कपड़ों में चमक आती है. इस बात का ध्यान रखें कि आप जरूरत से ज्यादा सफेद सिरका का इस्तेमाल ना करें. 

कम डिटर्जेंट का इस्तेमाल 

कई बार कपड़ों से डिटर्जेंट छूट नहीं पाता है जिसके कारण कपड़ों में साबुन की सी बदबू आने लगती है. ऐसे में कम डिटर्जेंट का इस्तेमाल करके देखें. कम डिटर्जेंट और ज्यादा पानी से कपड़े धोने पर कपड़ों से बदबू नहीं आएगी. 

हल्के गर्म पानी से कपड़े धोना 

कपड़ों से बदबू हटाने के लिए उन्हें हल्के गर्म पानी से धोकर देखा जा सकता है. हल्के गर्म पानी से कपड़े धोने पर बदबू फैलाने वाले बैक्टीरिया भी दूर हो जाते हैं और इससे कपड़े बेहतर तरह से साफ भी होते हैं. कपड़े पूरी तरह से धो लेने के बाद आखिर में एक बार कपड़ों को गर्म पानी से धो लें. बदबू हटाने का यह एक अच्छा तरीका है. 

कपड़ें सुखाएं इस तरह  

सर्दियों में कपड़े बेहतर तरह से सूख जाएं इसके लिए कपड़े धोने के बाद उन्हें पहले रस्सी पर डालें और उसके बाद हर कपड़े को अलग-अलग परदे पर टांग सकते हैं. तौलिये के ऊपर छोटे कपड़े डालकर सुखाने पर कपड़ों का पानी तेजी से सूखता है. इसके अलावा, जितना हो सके कपड़ों पर धूप लगाने की कोशिश करें. जब कपड़ों में सीलन हो तो उन्हें समेटकर ना रखें, इससे बदबू बढ़ती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Source link

baking sodabaking soda to remove clothes smellclothes odorhow to dry clothes in wintershow to wash clotheshow to wash clothes in wintershow to wash clothes to prevent smellkapdo ki badboo door karnakapdo se aa rhi badboolifestyleodor in clothesSmellSmell coming for clothesstinky smell in clothesstinky smells in clothes in wintersWashing Tipswhite vinegarwhite vinegar to remove clothes smell