नई दिल्ली :
Assembly Elections Results : मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत आज चार राज्यों के चुनाव परिणामों का ऐलान होगा. अब से कुछ घंटे बाद ही ये तय हो जाएगा कि जनता ने इन राज्यों में सत्ता की चाबी किस पार्टी सौंपी है. बात अगर बीते दिनों आए NDTV के पोल ऑफ पोल्स की करें तो इसके मुताबिक मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. वहीं, राजस्थान में भी हाल कुछ ऐसा ही है. यहां भी अशोक गहलोत सरकार की बीजेपी से सीधी टक्कर मानी जा रही है. उधर, छत्तीसगढ़ में कहानी थोड़ी अलग जरूर है. अभी तक आए विभिन्न एक्जिट पोल्स की मानें तो वहां कांग्रेस को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इसी तरह तेलंगाना में भी कांग्रेस की बड़ी जीत के दावे किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें
मध्य प्रदेश की 230 सीट, छत्तीसगढ़ की 90 सीट, तेलंगाना की 119 सीट और राजस्थान की 199 सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी. राजस्थान में एक विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की मृत्यु होने के कारण चुनाव टाल दिया गया था. मिजोरम में सात नवंबर को विधानसभा चुनाव हुआ था. यहां पर सोमवार को मतगणना होगी.