MP Assembly Election Results : भाजपा, कांग्रेस या खंडित जनादेश, MP वोटों की गिनती के लिए तैयार

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के माध्यम से 77.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 

राजन ने कहा कि यदि डाक मतपत्रों को जोड़ दिया जाए, तो मतदान प्रतिशत 77.82 हो जाता है, जो पिछले चुनावों (2018) की तुलना में 2.19 प्रतिशत अधिक है, जब मतदान 75.63 प्रतिशत था. 

उन्होंने बताया कि सभी जिलों में डाक मतपत्रों की गिनती के लिए कुल 692 टेबल लगाई गई हैं, जबकि ईवीएम रखने के लिए 4,369 टेबल लगाई गई हैं. 

राजन के अनुसार, डाक मतपत्रों की गिनती सुबह 8 बजे से 8.30 बजे के बीच की जाएगी, जिसके बाद अधिकारियों और राजनीतिक दलों के अधिकृत एजेंटों की उपस्थिति में ईवीएम के माध्यम से वोटों की गिनती शुरू होगी. 

उन्होंने कहा कि डाक मतपत्रों की गिनती के तुरंत बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा उम्मीदवार-वार इसका परिणाम घोषित किया जाएगा और प्रत्येक दौर की गिनती पूरी होने के बाद यह प्रक्रिया अपनाई जाएगी. 

उन्होंने कहा कि झाबुआ सीट पर सबसे ज्यादा 26 राउंड की गिनती होगी, जबकि दतिया जिले की सेवड़ा सीट पर सबसे कम 12 राउंड की गिनती होगी. 

उन्होंने कहा कि मतगणना के संचालन के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं और सभी जिला रिटर्निंग अधिकारियों, पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया है. 

उन्होंने कहा कि सरकार ने गिनती के दिन को ड्राई डे घोषित किया है, जिसके दौरान सभी शराब और शराब की दुकानें बंद रहेंगी. 

उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी और केवल वैध पास रखने वाले लोगों को ही मतगणना केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. 

राजन ने कहा कि इस बार 80 साल से अधिक उम्र के 51,259 नागरिकों और 12,093 शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं ने घर से मतदान किया. 

उन्होंने बताया कि मतदान कार्य में लगे करीब 3.04 लाख कर्मियों ने डाक मतपत्रों के जरिये अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 

मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती से एक दिन पहले शनिवार को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों दलों ने विधानसभा चुनाव में विजयी होने का भरोसा जताया. एक शीर्ष चुनाव अधिकारी के अनुसार, प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार (तीन दिसंबर) सुबह आठ बजे 52 जिला मुख्यालयों पर शुरू होगी. 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि उनकी पार्टी भाजपा भारी बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखेगी, जबकि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने कहा कि उन्हें राज्य के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है. 

कई एग्जिट पोल ने भाजपा को कांग्रेस से आगे रखा है. 

चौहान ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी के प्रति प्यार और विश्वास, केंद्र और राज्य की योजनाओं, मध्य प्रदेश के अभूतपूर्व विकास के कारण भाजपा को कहीं ज्यादा सीट मिलेंगी. 

एग्जिट पोल के अनुमानों के बारे में पूछे जाने पर, कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा (ऐसे) सर्वेक्षणों से कोई लेना-देना नहीं है. मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है.”

पार्टी के बागियों और निर्दलीय उम्मीदवारों (त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में) तक पहुंचने के बारे में एक सवाल के जवाब में, उन्होंने कहा कि इसकी कोई आवश्यकता नहीं होगी. 

उन्होंने पूछा कि अगर भाजपा के पास 160 सीटें हैं तो वह ऐसे लोगों से बात करके नाटक क्यों कर रही है. 

ये भी पढ़ें :

* आम चुनाव का सेमीफाइनलः 4 राज्यों में किसकी सरकार? काउंटडाउन शुरू, रविवार को आएंगे नतीजे

* विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के समीकरणों को प्रभावित करेंगे चार राज्यों के चुनावी नतीजे

* कांग्रेस ने चुनाव नतीजों की घोषणा से पहले चार राज्यों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

AssemblyElections2023BJPCongressElection results 2023 livelive Election resultsMadhya Pradesh Assembly Election Results 2023Madhya Pradesh Assembly Election Results 2023 live updatesMadhya Pradesh Assembly Election Results live updatesMadhya Pradesh Election results 2023Madhya Pradesh Election results 2023 liveMadhya Pradesh Election ResultsElection resultsMP 2023 Election resultsMP Election ResultsMPAssemblyElections2023मध्य प्रदेश इलेक्शनमध्य प्रदेश चुनाव परिणाम 2023