गुजरात में आयुर्वेदिक कफ सिरप पीने से 6 लोगों की मौत, 7 गिरफ्तार : पुलिस

पुलिस के मुताबिक, जब्त किए गए सिरप में अल्कोहल की मात्रा की जांच की जा रही है. (प्रतीकात्‍मक)

खास बातें

  • कफ सिरप मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है
  • सूरत में 7 जगहों पर छापेमारी कर कुल 2195 बोतलें जब्त की गई
  • पुलिस जब्त सिरप में अल्कोहल की मात्रा की जांच कर रही है

सूरत :

गुजरात (Gujarat) में कफ सिरप मामले (Cough Syrup Case) में कथित संलिप्तता के आरोप में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, इसके कारण खेड़ा में छह लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि कफ सिरप मामले को लेकर गुजरात के सूरत में सात जगहों पर छापेमारी की गई और कुल 2195 बोतलें जब्त की गई हैं.

यह भी पढ़ें

Source link

Cough Syrup caseDeath in Ayurvedic Cough Syrup CaseGujaratGujarat PoliceGujarat SOGKheda Ayurvedic Cough Syrup Case