Mizoram Exit Poll 2023: मिजोरम में जोरमथंगा को चुनौती दे सकती है पूर्व IAS की पार्टी, MNF को 10-14 सीटें मिलने का अनुमान

आइए जानते हैं पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम के सभी एग्जिट पोल के नतीजे:-

– जन की बात के एग्जिट पोल में पूर्व आईपीएस लालदुहोमा की पार्टी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (JPM) को 40 सीटों में से 15-25 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, सत्ताधारी MNF को 10-14 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. जन की बात के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 5-9 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा बीजेपी के खाते में 0-2 सीटें जाने का अनुमान जताया गया है.

– इंडिया टीवी-CNX के एग्जिट पोल में JPM को 12-16 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, सत्ताधारी MNF को 14-18 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. कांग्रेस को 8-10 सीटें मिल सकती हैं. जबकि भगवा पार्टी के खाते में 0-2 सीटें जा सकती हैं.

– ABP-C वोटर के एग्जिट पोल के अनुमान में JPM को 15-25 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, सत्ताधारी MNF को 15-21 सीटें मिलने के आसार हैं. कांग्रेस को 2-8 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में 0-5 सीटें जा सकती हैं.

-टाइम्स नाऊ-ETG के एग्जिट पोल के मुताबिक, JPM को 10-14 सीटें मिलती दिख रही हैं. MNF को 14-18 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, कांग्रेस को 14-18 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 0-2 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में 0-1 सीटें जा सकती हैं.

– रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज के एग्जिट पोल में MNF को 17 से 22 सीटें, ZPM को 7 से 12 सीटें, कांग्रेस को 7 से 10 सीटें और बीजेपी को 1 से 2 सीटें मिलती दिख रही हैं.

मिजोरम की प्रमुख पार्टियां

पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में विधानसभा की 40 सीटें हैं. 7 नवंबर को हुए चुनाव में 80 प्रतिशत वोट डाले गए थे. इस बार राज्य में कुल 174 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाएं. विधानसभा चुनाव में 18 महिला उम्मीदवारों समेत 174 उम्मीदवार मैदान में हैं. सत्ताधारी पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट के मुखिया और मुख्यमंत्री जोरमथंगा राजधानी आइजोल की आइजोल पूर्व-1 सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां MNF के अलावा लालदुहोमा की पार्टी जोरम नेशनलिस्ट पार्टी भी मैदान में है. लालदुहोमा सेरछिप सीट से ताल ठोक रहे हैं.

2018 चुनाव का हाल

मणिपुर में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में MNF ने 26 सीटों पर जीत हासिल की थी. ZPM को 8 सीटें, कांग्रेस को 5 और BJP को एक सीट मिली थी.

2018 में कैसा था मिजोरम का एग्जिट पोल?

2018 में मिजोरम के एग्जिट पोल में कांग्रेस को मुश्किल में दिखाया गया था. अमूमन सभी एजेंसियों के एग्जिट पोल में कांग्रेस और MNF के बीच कांटे की टक्कर और MNF के लिए बढ़त दिखाई गई थी. 

रिपब्लिक टीवी-सी वोटर ने कांग्रेस को 14-18 सीटें, मिजो नेशनल फ्रंट को 16-20 सीटें, जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेपीएम) को 3-7 सीटें और अन्य को 0-3 सीटें दी थीं. टाइम्स नाउ- सीएनएक्स ने कांग्रेस को 16 सीटें, मिजो नेशनल फ्रंट को 18 सीटें और अन्य को 6 सीटें दी थीं. न्यूज एक्स-नेता के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 15 सीटें, मिजो नेशनल फ्रंट को 19 सीटें और अन्य को 6 सीटें मिलती दिखाई गई थीं. 

Source link

Amit ShahAssemblyElections2023BJPBJP strategy for upcomming assembly electionschhattisgarh elections 2023Congressexit poll 2023madhya pradesh elections 2023PM Narendra Modirajasthan elections 2023Raman Singhshivraj singh chouhanvasundhara rajeएग्जिट पोल के नतीजेएनडीटीवी एग्जिट पोलकांग्रेसछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023बीजेपीमध्य प्रदेश चुनाव 2023रमन सिंहराजस्थान चुनाव 2023वसुंधरा राजेशिवराज सिंह चौहान