नई दिल्ली:
मुंबई में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया. चेंबूर कैंप एरिया में गैस सिलेंडर फटने से 4 से 5 घर ताश के पत्तों की तरह ढह गए. मकानों का मलबा गिरने की वजह कई लोग इसके नीचे दब गए. इस घटना की खबर तुरंत दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया, अभी तक 11 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. बाहर निकाले गए लोगों में से 4 को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि यह घटना आज सुबह 8 बजे मुंबई के चेंबूर कैंप इलाके में हुई.