उत्तरकाशी सुरंग हादसे का शिकार हुए 41 मजदूरों को निकालने के लिए रेसक्यू ऑपरेशन जारी है. थोड़ी देर पहले ही सीएम धामी घटनास्थल पर पहुंचे थे और बताया था कि सुरंग में पाइप डालने का काम पूरा हो गया है. मजदूर किसी भी समय बाहर आ सकते हैं. अब एनडीएमए की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने बताया कि हम सफलता के करीब हैं, लेकिन अभी तक वहां नहीं पहुंचे हैं. अंदर फंसे श्रमिकों ने बताया है कि वे चल रहे काम को सुन पा रहे हैं. श्रमिकों तक पहुंचने में अभी भी 2 मीटर की ड्रिलिंग बाकी है. अभी सब कुछ हो गया है, तुरंत निकलने वाले हैं, अभी ऐसा नहीं कह सकते. हम सुरक्षा के मानदंडों का पूरा ख्याल रख रहे हैं. किसी किस्म की जल्दबाजी से काम नहीं ले रहे. मजदूरों को बाहर निकालने में अभी कुछ वक्त लगेगा.
चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चिनूक हेलीकॉप्टर मौजूद
एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा, ” चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चिनूक हेलीकॉप्टर मौजूद है…चिनूक हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने का आखिरी समय शाम 4:30 बजे है. हम इसे रात के वक्त नहीं उड़ाएंगे. देरी होने के कारण मजदूरों को अगली सुबह लाया जाएगा. वहां पर जिला अस्पताल में 30 बेड की सुविधा तथा 10 बेड की सुविधा भी साइट पर तैयार है. चिनूक रात में उड़ान भर सकता है लेकिन मौसम इसके लिए अनुकूल नहीं है और ऐसी कोई तात्कालिकता नहीं है. यदि अत्यावश्यकता हो तो श्रमिकों को 1 या 2 एम्बुलेंस में ऋषिकेश लाया जा सकता है…”
#WATCH उत्तरकाशी (उत्तराखंड): एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा, “NDRF का इसमें बहुत महत्वपूर्ण रोल है 3 टीम सुरंग के अंदर जाएगी।SDRF, NDRF को अंदर सहयोग देगी। साथ ही पैरामेडिक्स भी सुरंग के अंदर जाएंगे। अनुमान है कि 41 लोगों में से प्रत्येक को… pic.twitter.com/MeYkh2d2kT
– ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
सुरक्षा के सभी मानदंडों का रख रहे ध्यान : NDMA
एनडीएमए ने कहा कि हम सभी सुरक्षा मानदंडों का ध्यान रख रहे हैं. जल्दबाजी में कोई काम या निर्णय नहीं ले रहे.
ऑपरेशन में अभी 5 घंटे और लगने की उम्मीद : NDMA
एनडीएमए ने जानकारी दी कि पहुंचने के बाद सभी मजदूरों को बाहर निकालने में करीब 3 घंटे का समय लगेगा. पूरे ऑपरेशन में करीब 5 घंटे का समय और लगेगा.
मजदूरों तक पहुंचने में अभी 2 मीटर बाकी
एनडीएमए की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने बताया कि हम सफलता के करीब हैं, लेकिन अभी तक वहां नहीं पहुंचे हैं. अंदर फंसे श्रमिकों ने बताया है कि वे काम को सुन पा रहे हैं. श्रमिकों तक पहुंचने में अभी भी 2 मीटर बाकी है. अभी सब कुछ हो गया है, तुरंत निकलने वाले हैं अभी ऐसा नहीं कह सकते. हम सुरक्षा के मानदंडों का पूरा ख्याल रख रहे हैं. किसी किस्म की जल्दबाजी से काम नहीं ले रहे.
उत्तरकाशी की सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों के परिवारों को अपने बैग और कपड़े तैयार रखने को कहा है. वे लोग कभी भी सुरंग से बाहर आ सकते हैं.
टनल के अंदर पहुंची मेडिकल टीम
उत्तरकाशी के सुरंग में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच मेडिकल टीम टनल के अंदर पहुंच गई है.
जल्द ही बाहर आएंगे मजदूर -सीएम धामी
उत्तरकाशी के टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर सीएम धामी ने एक बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन अब लगभग पूरा हो चुका है और कुछ ही देर के बाद अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है.
NDRF और SDRF की टीम टनल के बाहर तैनात है – अधिकारी
टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि NDRF और SDRF की टीम खुदाई की जगह के बाहर ही तैनात हैं.
मलबे के बीच में पाइप डालने का काम हुआ पूरा – सीएम धामी
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर कहा कि मलबे के बीच में पाइप डालने का काम अब पूरा हो चुका है. और अब किसी भी वक्त अंदर से फंसे मजदूरों को निकालने का काम शुरू किया जा सकता है.
उत्तरकाशी टनल हादास : घटनास्थल पर पहुंचे सीएम धामी
उत्तरकाशी के टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के आखिरी दौर में पहुंचने के साथ ही सूबे के मुख्यमंभी पुष्कर सिंह धामी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
किसी भी वक्त सुंरग से बाहर निकाले जा सकते हैं मजदूर
उत्तरकाशी के टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बेहद करीब है. ऐसे में मिल रही जानकारी के अनुसार अंदर फंसे मजदूरों को किसी भी वक्त सुरंग से बाहर निकाला जा सकता है.