सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें से कुछ में जानवरों के साथ होती हिंसा देखकर लोगों का खून खोल उठता है, तो कुछ वीडियो में मालिक की लापरवाही के चलते पालतू जानवरों के साथ होने वाले हादसे हैरान कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो देख लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है, जिसमें एक महिला की लापरवाही के चलते पालतू डॉगी बाल-बाल हादसे का शिकार होने से बचता नजर आ रहा है. वीडियो में एक शख्स डॉगी को बचाता नजर आ रहा है. वायरल हो रहा यह पुराना वीडियो टेक्सास (Texas) का बताया जा रहा है, जो एक बार फिर से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
Man saves a dog’s life pic.twitter.com/29clg8iyuz
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) November 28, 2023
शख्स ने बचाई डॉगी की जान
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक महिला लिफ्ट के पास जा रही होती है. इस दौरान उसके साथ एक डॉगी भी होता है, जिसके गले में एक बेल्ट नजर आ रहा है, जिसकी डोर महिला के हाथ में है. वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि, महिला अपने पालतू कुत्ते को सैर पर घुमाने निकली है, लेकिन इस दौरान महिला का ध्यान कहीं और ही होती है. यही वजह है कि, महिला जैसे ही लिफ्ट में प्रवेश करती है वो ये देखती ही नहीं है कि डॉगी अभी भी लिफ्ट के बाहर है. इस बीच लिफ्ट से निकलते शख्स की नजर डॉगी पर पड़ती है, जो कि लिफ्ट के बंद होती है किसी अनहोनी का शिकार होने वाला था, लेकिन तभी शख्स वक्त रहते उसे बचा लेता है. यह सारा वाक्या पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाता है. अब यही वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
दिल दहला देगा 31 सेकंड का यह वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को @cctvidiots नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 31 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 92 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि एक हजार से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए डॉगी को ले जा रही महिला पर गुस्सा जता रहे हैं.