अंकिता लोखंडे ने अपने फायदे के लिए खेला प्रेग्नेंसी कार्ड ? जिग्ना वोहरा ने बिग बॉस से निकलते ही किया ये खुलासा

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन

नई दिल्ली:

बिग बॉस 17 के दर्शकों को उस वक्त झटका लगा जब अंकिता लोखंडे ने कहा कि उन्हें शक है कि वह प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनके पीरियड्स मिस हो गए थे. फैन्स को इस बात की हैरानी थी कि अगर वे फैमिली प्लान कर रहे थे तो शो में क्यों एंट्री ली. अंकिता ने शो में कहा कि वह बहुत अस्वस्थ महसूस कर रही हैं और घर जाना चाहती हैं. इससे काफी हड़कंप मच गया लेकिन अब ये साफ हो गया है कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं. कई लोगों ने उन पर शो में फेक सिंपथी बटोरने के लिए अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया. अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन को  अपने मूड स्विंग्स दिखा रही थीं. लोगों भी समझ नहीं पा रहे थे कि इनका रिश्ता वाकई उतना अच्छा है जितना ये सोशल मीडिया पर दिखाते हैं या असलियत कुछ और ही है.

यह भी पढ़ें

अब जिग्ना वोरा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि घर के अंदर भेजने से पहले सभी कंटेस्टेंट का ब्लड टेस्ट किया गया था. ऐसा लगता है कि उन्होंने सभी पुरुष और महिला कंटेस्टेंट की पूरी मेडिकल प्रोफाइलिंग की. उन्होंने कहा कि तब अंकिता लोखंडे का टेस्ट निगेटिव ही आया था. पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस के फैन्स ने कहा कि उन्होंने कभी इस बात का जिक्र नहीं किया कि उन्हें प्रेग्नेंसी का शक है. एक्ट्रेस ने सिर्फ इतना कहा कि वह वाकई अस्वस्थ महसूस कर रही हैं. जिग्ना वोरा के अंकिता लोखंडे के बारे में बात करते हुए क्या कहा…इस वीडियो में देखें – 

ऐसा लगता है कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन 2024 में एक परिवार शुरू करना चाहते हैं. यही वजह है कि उन्होंने इस साल शो में आने का फैसला किया. यह कपल बिग बॉस का कट्टर फैन है. विक्की जैन ने अपनी गेम स्ट्रैटेजी और धारदार अंदाज से सभी को अपना फैन बना लिया है.

Source link

Ankita Lokhandebb17Bigg BossBigg Boss 17Bollywood Newsentertainment newsJigna VoraVicky Jain