बंधकों के दूसरे बैच को रेड क्रॉस को सौंपने का काम शुरू: रिपोर्ट

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर समझौता

यरूशलम: इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास (Hamas) 7 अक्टूबर से जंग(Israel Palestine Conflict) लड़ रहे हैं. लेकिन अब इस युद्ध में अब नया मोड़ आया है. इजरायल और हमास के बीच सीजफायर समझौता हुआ है. हमास के एक सूत्र ने शनिवार को एएफपी को बताया कि इजराइल के साथ संघर्ष विराम समझौते के तहत रिहा किए जाने वाले बंधकों के दूसरे समूह को सौंपना शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें

Source link

Israel Hamas CeasefireIsrael-Hamas warIsraelPalestineConflict