Tiger 3 Box Office Collection Day 11: ताबड़तोड़ है भारत ही नहीं वर्ल्डवाइड टाइगर 3 की कमाई, कलेक्शन देख फैंस कहेंगे- क्या ये …

Tiger 3 Ka Box Office Collection Day 11: टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11

नई दिल्ली:

Tiger 3 Box Office Collection Day 11: 12 नवंबर को दीवाली का तोहफा देते हुए सलमान खान की टाइगर 3 सिनेमाघरों में रिलीज हुई. वहीं पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन टाइगर 3 ने ताबड़तोड़ कलेक्शन (Tiger 3 Collection) किया और केवल 3 दिनों में 100 करोड़ पार हो गई. लेकिन अब इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप मैच के होने के बाद भी टाइगर 3 की कमाई उठती हुई नजर नहीं आ रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 11वें दिन टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Tiger 3 Ka Box Office Collection) बेहद कम हो गया है. 

यह भी पढ़ें

टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11

सकनिल्क के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, टाइगर 3 ने 11वें दिन केवल 5.75 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि भारत में कलेक्शन 249.70 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 394.5 करोड़ हो गई है. इंडिया ग्रॉस 292.5 हो गया है. 

टाइगर 3 की 11 दिनों में कमाई

300 करोड़ के महंगे बजट में बनीं टाइगर 3 ने पहले दिन 44.5 करोड़, दूसरे दिन 59.25 करोड़, तीसरे दिन 44.3 करोड़, चौथे दिन 21.1 करोड़, पांचवे दिन 18.5 करोड़, छठे दिन 13.25 करोड़, सातवें दिन 18.5 करोड़, आठवें दिन 10.5 करोड़, नौंवे दिन 7.35 करोड़ और दसवें दिन 6.7 करोड़ की कमाई टाइगर 3 की है. 

गौरतलब है कि 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही विक्की कौशल की सैम बहादुर और रणबीर कपूर की एनिमल का असर टाइगर 3 पर होता दिखने वाला है. हालांकि इन दोनों की रिलीज से पहले टाइगर 3 कितना कमाती है यह देखना भी दिलचस्प होगा. 

Source link

CitibankEmraan Hashmiimpact of world cup on tiger 3Katrina Kaifsalman katrina filmSalman khansalman khan newsTiger 3tiger 3 box office colelction tuesdaytiger 3 Box Office Collectiontiger 3 box office collection day 11tiger 3 BudgetTiger 3 Day 11 Box Office CollectionTiger 3 newstiger 3 on youtubetiger 3 recordstiger 3 vs  khichdi 2tiger 3 worldwide collctionwatch tiger 3 online