गजब, महिला ने किराए पर दिया अपने बेड का आधा हिस्सा, कीमत ने उड़ाए लोगों के होश

टोरंटो की एक महिला ने अपने बिस्तर का आधा हिस्सा किराए पर दिया, ये हैं रेंट और शर्तें

Toronto’s Housing Desperation: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट ने तहलका मचा रखा है. दरअसल, टोरंटो में आसमान छूते घर के किराए के मुद्दे के बीच, एक महिला ने अपने बिस्तर का आधा हिस्सा किराए पर देने की पहल से इंटरनेट पर लोगों को चौंका दिया है. सुनने में ये अजीब जरूर लग सकता है कि, लेकिन यह सच है कि एक महिला ने अपने ही बेड का एक कोना किराये पर दे दिया, इस ऑफर के बदले महिला 54 हज़ार रुपये का रेंट ले रही है.

54 हज़ार रुपये में बेड का एक कोना (Woman Offers Her Bed on Rent)

दरअसल, फेसबुक के मार्केटप्लेस पर टोरंटो (Toronto) स्थित रियाल्टार आन्या एटिंगर (Anya Ettinger) ने हाल ही में एक टिकटॉक वीडियो बनाकर डाला है, जिसमें उन्होंने बताया है कि, वे अपने लिए एक ‘बेडमेट’ की तलाश में है. चूंकि टोरंटो में किराया काफी ज्यादा होता है, इसीलिए वो चाहती हैं कि अपने लिए एक रूममेट की तलाश करें, जो उसके क्वीन साइज़ बेड पर साथ में सो सके. वायरल  वीडियो में आधे बिस्तर (bed rent) की कीमत 900 कनाडाई डॉलर (54,790 रुपये) प्रति माह थी. 

यहां देखें वीडियो

वीडियो में उद्धृत हटाए गए फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ‘मास्टर बेडरूम (master bedroom) और एक रानी आकार के बिस्तर (Queen-sized bed) को साझा करने के लिए एक सहज महिला की तलाश है. मैं पहले भी एक रानी आकार के बेडरूम को एक रूममेट (roommate) के साथ साझा करता रहा हूं, जो मुझे मिला था.’ फेसबुक (Facebook post) और इसने बिल्कुल अच्छा काम किया.

ये हैं आधा बेड शेयर करते की शर्तें (Woman charges 54 thousands as bed rent)

इसके लिए सबसे बड़ी शर्त यह है कि, रूममेट एक लड़की होना ज़रूरी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ये ऑफर लड़कों के लिए तो बिल्कुल भी नहीं है. इसके अलावा जो भी बेड शेयर करेगा, वो कम से कम एक साल तक तो टिकेगा ही. इसके साथ ही रूममेट को पे स्लिप, रेंट डिपॉज़िट और आईडी प्रू, के साथ-साथ वीजा देना होगा. इस हैरान कर देने वाले एड को पढ़कर हर कोई दंग है. सोशल मीडिया पर इस ऑफर पर कई कमेंट्स आ रहे हैं. कोई इसे मजेदार बता रहा है, तो कोई 54 हज़ार रुपये देकर क्वीन साइज़ बेड का एक छोटा सा हिस्सा लेने को घाटे की डील बता रहा है.

Source link

a Toronto woman rented out half of her bedajab gajabajeebogaribAmazing NewsAmid rising pricesBed Rentbizarre newsCanadaHalf a bed for renthot beddinghouse rents in Torontohousing challenges in Torontohousing trendInteresting Newskhabar hatkeodd newsOffbeat newsOMGrent half of queen-sized bedrenting a bedShocking Newsstrange newsToronto house rentsToronto housing marketTorontos Housing DesperationTrending Latest NewsTrending NewsTrending News in hindiviral news in hindiViral On InternetViral on Social Mediaviral trending newsWoman charges 54 thousands as bed rentWoman charges 54 thousands to rent and share her bedwoman offers 54 thousands as rent of half bedwoman offers half bed as rentzara hatke newsअजब गजबअजीबोगरीबआवास बाजारखबर ज़रा हटकेखबर हटकेटोरंटोमहिला ने अपने बिस्तर का आधा हिस्सा किराए पर दिया