बेदाग और चमकदार चेहरा पाना चाहती हैं, तो इन जूस को करिए अपनी डाइट में शामिल

आंवले का जूस (best juice for glowing skin) भी आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

Juice for glowing skin : अगर आपके चेहरे से पुराने पिंपल के दाग-धब्बे गायब नहीं हो रहे हैं, तो आप इसके लिए अपने खान पान में बदलाव करिए. हम आपको यहां पर कुछ ऐसे जूस के बारे में बताने वाले हैं जो स्किन को ही नहीं बल्कि बाल को भी हेल्दी बनाएगा. हम आपको जिन ड्रिंक्स के बारे में बताने वाले हैं उसमें विटमिन सी और कोलेजन की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है जो स्किन और बाल दोनों के लिए बहुत जरूरी है.नाखून का कमजोर होना और रंग में बदलाव इस विटामिन की कमी के हैं लक्षण 

कौन सा जूस स्किन के लिए है अच्छा 

Photo Credit: Unsplash

यह भी पढ़ें

– आप अपनी स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए सब्जी का जूस पी सकते हैं. पालक का जूस स्किन और हेयर के लिए बहुत अच्छा होता है. इसमे आयरन भरपूर मात्रा में होता है. इससे शरीर में खून की कमी भी पूरी होती है. चुकंदर का जूस भी आपकी स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है. इससे चेहरे पर गुलाबी निखार आता है. इससे रंगत भी निखरती है.

Photo Credit: Unsplash

– आंवले का जूस भी आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह जूस त्वचा और बाल दोनों के लिए लाभकारी होता है. आप एलोवेरा जूस का भी सेवन कर सकते हैं ग्लोइंग स्किन के लिए. इसके अलावा आप रोज अपनी स्किन की क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग कर सकते हैं. अनार का जूस भी आपकी स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Source link

best diet for skin careblemish free skinFood Diet For Skin GlowFruits And Vegetables For Glowing Skinfruits for skinglowing skinGlowing Skin careglowing skin diethealthy skin dietHealthy Skin Diet Tipshow can i get glowing skin by diethow to care skinhow to care skin after 40how to get glowing skinskin care routineSkin care tipsSpotless Skinspotless skin home remediesVegetables For Skinwhat to eat for healthy skin