गाजियाबाद में दूसरे दिन भी जारी है हलाल सर्टिफिकेट प्रोडक्ट को लेकर छापेमारी

प्रतीकात्मक तस्वीर

गाजियाबाद में मंगलवार को भी खाद्य एवं औषधि विभाग ने हलाल सर्टिफिकेट प्रोडक्ट को लेकर छापेमारी जारी रही. दो दर्जन से अधिक स्टोर और मॉल के अंदर दो दिन में यह छापेमारी चल रही है. जहां भी हलाल सर्टिफिकेट प्रोडक्ट मिले हैं उनको जब्त कर लिया गया है और सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. वही पांच जिन जगहों पर यह सामान मिला है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें

गाजियाबाद में असिस्टेंट कमिश्नर फूड विनीत कुमार ने बताया कि पूरे जिले में लगातार सोमवार से हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट को लेकर छापेमारी चल रही है. अभी तक दो दर्जन के करीब मॉल स्टोर आदि पर जांच की जा रही है. जहां भी इस तरह का प्रोडक्ट मिल रहा है उसको जब्त किया जा रहा है और एक सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है. पांच ऐसी दुकान जहां इस तरह का प्रोडक्ट मिला है उन सभी पर फूड सेफ्टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

अधिकतर सूप मसाला नूडल्स कुछ ऑर्गेनिक टाइप के प्रोडक्ट भी मिले हैं जिन पर इस तरह का सर्टिफिकेट लगा है. विनीत कुमार ने बताया कि कुछ मल्टीनेशनल कंपनी के स्टोर है साथ ही कुछ डिसटीब्यूशन सेंटर है जहां इस तरह के प्रोडक्ट मिल रहे हैं, यह छापेमारी लगातार जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें : “मणिपुर मामले का हो राजनीतिक हल”: सेना के अधिकारी का बड़ा बयान 

ये भी पढ़ें : “उत्तराखंड की सुरंग से 41 मजदूरों को बाहर निकालने में लग सकते हैं 2-15 दिन”: अधिकारी

Source link

GhaziabadHalal certificate productHalal Certified Product BanMultinational Company Storeup news