गाजा में 4 दिन तक युद्धविराम, इजरायल-हमास के बीच हुआ 50 बंधकों की रिहाई पर समझौता: रिपोर्ट

खास बातें

  • इजरायल-हमास के बीच बंधकों की रिहाई पर हुआ समझौता-रिपोर्ट
  • 4-5 दिनों में 50 बंधकों की रिहाई पर हुआ समझौता
  • गाजा में चार दिनों पर लड़ाई पर रोक रखेगा इजरायल

नई दिल्ली:

इजरायल और गाजा के बीच जारी जंग (Israel Gaza War) अब तक थमने का नाम नहीं ले रही है और न ही आतंकी गुट हमास ने अब तक सभी इजरायली बंधकों को रिहा किया है. लेकिन अब गाजा से दर्जनों बंधकों की रिहाई के लिए हमास के साथ एक समझौते को इजरायली कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इसे लेकर मंगलवार को रात 8 बजे (इजरायली स्थानीय समय) बैठक हुई थी. ये जानकारी न्यूज एजेंसी एएफपी की तरफ से दी गई है. द टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्ट के हवाले से पहले कहा गया था कि 4-5 दिनों में हमास लगभग 50 बच्चों, उनकी मां समेत अन्य बंधक महिलाओं को मुक्त कर देगा. 

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-इजरायल-हमास के बीच बंधकों के बदले अभी तक नहीं हुई कोई सीजफायर डील”: बेंजामिन नेतन्याहू

बंधकों की रिहाई के लिए इजरायल-हमास का समझौता

 इज़रायली मीडिया के मुताबिक यह समझौता मुख्य रूप से बंधक महिलाओं और बच्चों पर केंद्रित है, हालांकि विदेशी बंधकों को रिहा करने पर बातचीत फिलहाल टेबल पर नहीं है. पहले इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा था, “हमारे बंधकों की रिहाई के मुद्दे पर डेवलपमेंट के तहत पीएम बेंजामिन नेतन्याहू आज शाम 6 बजे युद्ध मंत्रिमंडल, 7 बजे सुरक्षा मंत्रिमंडल और 8 बजे सरकार की बैठक बुलाएंगे.”

बता दें कि हमास के आतंकी गुट ने 7 अक्टूबर को हमला कर इजरायल के करीब 240 लोगों को बंधक बना लिया था, जिनमें करीब 40 बच्चे, बुजुर्ग और दर्जनों थाई और नेपाली नागरिक शामिल थे. द टाइम्स ऑफ इज़रायल ने चैनल 12 का हवाला देते कहा कि बंधकों की रिहाई के लिए होने वाले सौदे में करीब 150 से 300 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई भी शामिल होगी, जिनमें महिला और नाबालिग कैदी भी शामिल होंगे.

जल्द शुरू हो सकती है बंधकों की रिहाई-रिपोर्ट

चैनल 12 के हवाले से कहा गया है कि बंधकों की रिहाई गुरुवार या शुक्रवार को शुरू हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती 50 बंधकों के बाद और अधिक बंधकों की रिहाई की अनुमति देने के लिए सीजफायर को बढ़ाया जा सकता है. अब खबर सामने आई है कि 4 दिनों तक लड़ाई पर रोक जारी रहेगी.इज़रायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि उनके देश को गाजा पट्टी में हमास आतंकी गुट द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के मामले में “कठिन निर्णय” लेने की जरूरत होगी. 

पहले वाशिंगटन पोस्ट ने लगाई थी डील पर मुहर

बता दें कि 19 नवंबर को वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया था कि दर्जनों बंधकों की रिहाई के लिए इजरायल, अमेरिका और हमास के बीच अस्थायी समझौते के तहत अगले पांच दिनों तक गाजा में लड़ाई बंद (Israel Gaza War) रहेगी. लेकिन कुछ ही समय बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम की खबरों पर विराम लगा दिया था. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया था कि इस डील के तहत छह पन्नों की एक डील पर हस्ताक्षर किया गया. इस समझौते के तहत दोनों ही पक्ष अगले पांच दिनों के लिए लड़ाई को रोककर हर 24 घंटे पर 50 या इससे ज्यादा बंधकों को रिहा करेंगे. लेकिन इस खबर के बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि अब तक बंधकों की रिहाई के बदले कोई युद्धविराम समझौता नहीं हुआ है. लेकिन AFP की रिपोर्ट के मुताबिक अब बंधकों की रिहाई के लिए समझौते पर मुहर लग गई है.

ये भी पढ़ें-हमास के इस नेता ने इजरायल को दिया था धोखा, अब मौत के घाट उतारने के लिए खोज रही सेना

Source link

israek hamas warisrael gaza war hostages aliveIsrael-Gaza warIsraelPalestineConflictइजरायल और गाजा युद्धइजरायल और हमास