पुणे में बेकाबू ट्रक ने 4 सेकेंड में 6 गाड़ियों को मारी टक्कर, 7 लोग घायल; देखें दिल दहला देने वाला VIDEO

खास बातें

  • पुणे-कोलाड हाईवे पर मुलशी तालुका में हुआ हादसा
  • घायलों को प्राइवेट अस्पताल में चल रहा इलाज
  • फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

मुंबई/पुणे:

महाराष्ट्र के पुणे में एक भीषण सड़क हादसे (Pune Road Accident) का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage of Pune accident) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक असंतुलित ट्रक की 5 बाइक और 1 गाड़ी से टक्कर हो गई. हादसा पुणे-कोलाड राजमार्ग पर मुलशी तालुका में हुई. हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हादसे के CCTV फुटेज में देख सकते हैं कि कैसे ट्रक ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और पहले एक बाइक से टकराया. फिर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से टकराया. इन गाड़ियों में 5 बाइक और एक कार शामिल है.

CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि सड़क पर सामान्य रूप से ट्रैफिक चल रहा है. एक बाइक और कार सवार सड़क को पार करने की कोशिश कर रहे हैं. हाइवे के किनारे कुछ गाड़ियां खड़ी हैं. उनके पास में एक पुरुष और महिला बात कर रहे हैं. तभी अनियंत्रित ट्रक ने आकर बाइक और कार को टक्कर मार दी. यह सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला.

हाइवे के किनाने एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह हादसे कैद हो गया. इस संबंध में पौड़ थाने में ड्राइवर गोविंद भालचंद्र लाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल ट्रक ड्राइवर फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Source link

Pune Road Accidentroad accidentSocial Mediaviral videoपुणे सड़क हादसावायरल वीडियोसड़क हादसासोशल मीडिया