निर्वाचन आयोग ने केजरीवाल संबंधी पोस्ट को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष को जारी किया नोटिस 

नई दिल्ली:

निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाने वाले पोस्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को मंगलवार को नोटिस जारी किया. भाजपा की दिल्ली इकाई के आधिकारिक पेज पर किए गए दो पोस्ट के संबंध में ‘आप’ ने हाल में आयोग से शिकायत कर आरोप लगाया गया था कि पोस्ट में छेड़छाड़ की गई तस्वीरें और वीडियो थे तथा ये केजरीवाल की छवि को ‘धूमिल’ करने के ‘दुर्भावनापूर्ण’ इरादे से किए गए थे.

आयोग ने भाजपा की दिल्ली इकाई को 23 नवंबर की रात तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा है. यह नोटिस दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को जारी किया गया है लेकिन इसमें सचदेवा का नाम नहीं है.

यह भी पढ़ें

नोटिस में आयोग ने कहा कि दलों और उम्मीदवारों को प्रतिद्वंद्वियों के निजी जीवन की आलोचना से बचना चाहिए जो सार्वजनिक गतिविधियों से जुड़ी न हों. इसमें यह भी कहा गया कि असत्यापित आरोपों पर आधारित आलोचना से बचा जाए.

आयोग ने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते, भाजपा से यह अपेक्षा की जाती है कि वह सार्वजनिक क्षेत्र में ऐसी सामग्री को प्रकाशित और प्रसारित करने से पहले तथ्यों को सत्यापित करने में सावधानी बरते.

Source link

Delhi BJP PresidentElection CommissionKejriwal