डेविड वार्नर के आउट होने पर जोश से यूं बेकाबू हो गए थे रणवीर सिंह, वीडियो देख लोग बोले- ये क्या था भाई

डेविड वार्नर के आउट होने पर जोश से यूं बेकाबू हो गए थे रणवीर सिंह

नई दिल्ली:

India vs Australia Match: रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला गया. इस दौरान भारतीय टीम 241 रनों पर ऑल आउट हो गई. जबकि कंगारूओं की टीम ने अपनी कमजोर शुरुआत की, लेकिन टेविस हेड और लाबुशान ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला और अपनी टीम को जीत दिलाई. भारत-ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में बॉलीवुड के कई कलाकार भी पहुंचे थे. उनमें से एक रणवीर सिंह भी थी. वह मैच में पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ पहुंचे थे.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद रणवीर सिंह ने ऐसा रिएक्शन दिया कि लोगों को भी समझ नहीं आ रहा कि वह करना क्या चाह रहे हैं. दरअसल जब डेविड वॉर्नर आउट हुए तो रणवीर सिंह जोश से बेकाबू हो गए और अजीब तरह का रिएक्शन देने लगे. जिसके देख हर कोई हैरान था. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिला दी. हेड के अलावा लाबुशान ने भी भारतीय गेंदबाजों का जमकर सामना किया. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी की. ट्रेविस हेड 137 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं लाबुशेन 58 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से 2 विकेट बुमराह और एक विकेट सिराज लेने में सफल रहे हैं.  इससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने एक मुश्किल पिच पर भारत को सिर्फ 240 रनों पर ही रोक दिया था.

यह भी पढ़ें


भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का टारगेट दिया था. भारतीय बल्लेबाज वह कमाल नहीं दिखा सके जिसकी दर्शकों को उम्मीद थीं. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद भारत की शुरुआत खराब रही, जब मिचेल स्टॉर्क ने शुभमन गिल (4) को जल्द चलता कर दिया, लेकिन यहां से इसे बाद खासकर कप्तान रोहित शर्मा (47) ने बहुत ही सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाजी की. पावर-प्ले में स्कोर अच्छा बन रहा था, लेकिन भारत ने जहां 82 रन बनाए, लेकिन तीन विकेट गिर गए. निगाहें जमने के बाद रोहित निकले, तो अय्यर (4) बड़ी पारी नहीं खेल सके. यहां से विराट कोहली (54) और केएल राहुल (66) ने टीम को उबारते हुए पटरी पर लाया, लेकिन कोहली क्या आउट हुए कि नियमित अंतराल पर विकेटों का गिरना शुरू हो गया. और एक समय सूर्यकुमार एक छोर पर अकेले पड़ गए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बेहतरीन प्लानिगं और शानदार एक्जीक्यूशन शुरू से लेकर आखिर तक दिखाई पड़ी. और नतीजा यह रहा कि भारत कोटे के  50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 240 रन ही बना सका. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने तीन, हेजलवुड और पैट कमिंस ने दो-दो, जबकि एडम जंपा ने एक विकेट लिया.

Source link

Actor Ranveer SinghAustralia winAustralia win World CupAustralia win World Cup 2023CitibankDavid WarnerDavid Warner Battingdisney plus hotstarICC ODI World CupInd vs Aus FinalIND vs AUS match on ottind vs aus on tvIND vs AUS streamingIndia defeat in World CupIndia defeat in World Cup 2023India vs Australia free live streamingIndia vs Australia Match PredictionsIndia vs Australia Playing XIMitchell Marshndia vs AustraliaRanveer SinghRanveer Singh in World Cup MatchRohit Sharma and Suryakumar Yadav IND vs AUS Final world cup final 2023virat kohliwhere to watch IND vs AUS matchwhere to watch world cup 2023World Cup 2023 Finalworld cup 2023 on ottWorld Cup 2023 trophyWorld Cup trophyWorld Cup Weather Update