नूंह में कुआं पूजन के लिए जा रही महिलाओं पर पथराव, 8 घायल; 3 नाबालिग हिरासत में

खास बातें

  • CCTV फुटेज के जरिए 3 लड़के की हुई पहचान
  • नूंह विधायक ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील
  • इलाके में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की हुई तैनाती

नूंह:

हरियाणा के नूंह (Nuh Violence) में एक बार फिर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश हुई. गुरुवार की रात कुछ महिलाएं कुआं पूजन (Kuan Poojan) के लिए जा रही थीं. आरोप है कि इसी दौरान मस्जिद के पास से कुछ शरारती तत्वों ने उनपर पत्थर फेंके. पथराव (Stone-Throwing) में कम से कम 8 महिलाओं को चोटें आई हैं. हालात की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. पुलिस प्रशासन ने भी आश्वासन दिया कि मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें

Source link

communal harmonyHaryana Nuh violenceharyana policenuh clashनूंह हिंसा अपडेटहरियाणा नूंह हिंसाहरियाणा पुलिस