जम्मू-कश्मीर : उरी में सेना ने मार गिराए दो आतंकी, घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के उरी सेक्टर (Uri Attack) में भारतीय सेना (Indian Army) ने 2 आतंकियों की मार गिराया. ये आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. सुरक्षा बलों ने आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद बरामद किया है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें

कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X घटना की पुष्टि की है. कश्मीर पुलिस ने लिखा- “भारतीय सेना ने उरी में एक बड़ी घुसपैठ को नाकाम कर दिया है. फिलहाल कार्रवाई जारी है. उरी में हुई घुसपैठ रोकने की इस कार्रवाई में पाकिस्तान की तरफ कई आतंकियों के घायल होने की खबर है.”

दरअसल, ठंड के समय में बर्फबारी और कम विजिबलिटी की वजह से आतंकी पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश करते हैं. हालांकि, भारतीय जवान इन मुश्किल परिस्थियों में भी बॉर्डर पर मुस्तैद रहते हैं और इस तरह की घुसपैठ को नाकाम कर देते हैं.

इससे पहले सुरक्षाबलों ने अक्टूबर में भी एक ज्वॉइंट ऑपरेशन में उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी थी. इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. आतंकियो के मारे जाने के बाद सेना ने घटनास्थल से 2 AK सीरीज की राइफलें, 6 पिस्तौल और 4 चीन हैंड ग्रेनेड बरामद किया था.

Source link

2 Terrorists KilledIndian ArmyInfiltration in J&KInfiltration In UriJammu KashmirTerrorists in kashmir