वर्ल्ड कप से बाहर होते ही पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया ऐश्वर्या राय पर भद्दा कमेंट, गुस्से में लोग बोले- शर्म आनी चाहिए

वर्ल्ड कप से बाहर होते ही पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया ऐश्वर्या राय पर भद्दा कमेंट

नई दिल्ली:

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान बाहर हो गया है. इस बार लीक में पाकिस्तान का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला. इतना ही नहीं पाकिस्तान को अपनी बैटिंग से लेकर बॉलिंग और फील्डिंग तक की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ा. अब पाकिस्तानी टीम अपने वतन लौट गई है. ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में एक भद्दी टिप्पणी की है, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. 

यह भी पढ़ें

अब्दुल रज्जाक के बयान का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है जिसमें उन्हें पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों शाहिद अफरीदी, उमर गुल और अन्य के साथ एक कार्यक्रम में देखा गया. इस कार्यक्रम में अब्दुल रज्जाक ने भारतीय एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए भद्दी टिप्पणी की है. पाकिस्तान के खिलाड़ी के इस बयान की हर कोई आलोचना कर रहा है. साथ ही उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है.

गौरतलब है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही और नौ मैचों में से पांच हार के साथ टूर्नामेंट के नॉक-आउट चरण में जगह बनाने में विफल रही. बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के हाथों बुरी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं वर्ल्ड कप से बाहर होते ही पाकिस्तानी क्रिकेट में हड़कंप मच गया है. टीम के गेंदबाजी कोच पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) ने इस्तीफा दे दिया है. मोर्ने मोर्कल ने जून 2023 में गेंदबाजी कोच के तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट में नियुक्त किए गए थे. उन्हें 6 महीने के लिए पाकिस्तान टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया था.

Source link

Abdul RazzaqAbdul Razzaq Aishwarya Rai CommentActress Aishwarya Rai BachchanAishwarya RaiAishwarya Rai BachchanAishwarya Rai Bachchan ChildrenAishwarya Rai Bachchan MoviesICC World Cup 2023Pakistani Cricket TeamPakistani Player Abdul RazzaqWORLD CUP 2023