Chandra grahan 2024 : साल 2024 में इस तारीख को लगेगा चंद्र ग्रहण, अभी से नोट कर लीजिए डेट

पहला चंद्र ग्रहण 2024  | first lunar eclipse 2024

आपको बता दें कि साल 2024 का चंद्र ग्रहण पूर्णिमा तिथि को लगेगा यानि 25 मार्च सोमवार के दिन. 

वहीं, साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर 2024 दिन बुधवार को लगेगा, जो आंशिक ग्रहण होगा.  

25 मार्च को लगने वाला चंद्र ग्रहण अधिकांश यूरोप, उत्तर पूर्व एशिया, अधिकांश ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, आर्कटिक और अंटार्कटिका में नजर आएगा. 

नासा के अनुसार चंद्र ग्रहण के समय पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच में आ जाती है. इसलिए पूर्णिमा की रात चांद फीका पड़ जाता है. क्योंकि पृथ्वी की छाया से ढक जाता है.लेकिन ग्रहण के दौरान कई बार चांद लाल भी दिखता है. 

सूर्य ग्रहण कब लगेगा 2024 | When will the solar eclipse occur 2024

साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को लगेगा. वहीं, दूसरा सूर्य गहण 2 अक्टूबर 2024 रो लगेगा.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Source link

Astrology TodayAstrology Today In HindiFaithhow many eclipses are there in 2023lunar clispe 2024lunar eclipse in indiaLunar eclipse next year 25 March 2024next year only one lunar eclipsetwo lunar eclipses and two solar eclipseswhen is the lunar eclipse in 2023 28 OctoberWhen will the lunar eclipse occur in 2023अगले साल सिर्फ एक चंद्र ग्रहणचंद्र ग्रहण अगले साल 25 मार्च 2024चंद्र ग्रहण दो सूर्य ग्रहण