दिवाली हो गई Global! दुनिया की सभी बड़ी फुटबॉल टीमों ने कुछ इस तरह से सेलिब्रेट कर दिल जीता

दिवाली को खुशियों का त्योहार कहा जाता है. बेशक दिवाली भारतीय त्योहार है, मगर अब पूरी दुनिया में इसे ग्लोबल त्योहार के तौर पर देखा जा रहा है. अमेरिका हो या फिर ऑस्ट्रेलिया, हर जगह लोग दिवाली को बड़े ही शान से मनाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि विश्व की सभी बड़ी फुटबॉल टीम लोगों को दिवाली की बधाई दे रही है. सोशल मीडिया पर लोग बधाई भी दे रहे हैं. आइए देखते हैं कौन कैसे दिवाली को सेलिब्रेट कर रहे हैं.

Real Madrid ने कुछ इस तरह से बधाई दी

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लिखा है- प्रकाश का त्योहार सभी की ज़िंदगी में खुशियां लाए

लिवरपूल ने इंस्टाग्राम पर लिखा है- दिवाली की बधाई

Arsenal ने भी सबको बधाई दी है

Chelsea ने भी दिवाली की बधाई दी है

Tottenham क्लब ने भी दिवाली की बधाई दी है

Manchester City ने पोस्ट कर लिखा है- दिवाली सबके जीवन में उमंग लाए

खास अंदाज में इन्होंने दी दिवाली की बधाई

इन टीमों के अलावा कई और टीमों ने भी दिवाली की बधाई दी है. सभी को पता है कि दिवाली भारतवासियों के लिए बेहद खास है. भारत में क्रिकेट के अलावा फुटबॉल के भी कई फैंस हैं. ऐसे में अपने फैंस के लिए दुनिया की सभी बड़ी टीमों ने बधाई दी है.

Source link

Diwali Wishes From Football TeamFootball Teams Celebrating DiwaliViral and Trending VideoWorld Celebrating Diwali