दिवाली के दिन राजधानी दिल्ली के खुर्द गांव में गरजीं बंदूकें, 2 महिला घायल

नई दिल्ली: दिल्ली के के खुर्द गांव में दीपावली के दिन आपसी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. गोलीबारी की इस घटना में 2 महिलाएं गभीर रुप से घायल हो गई है, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करया गया है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है.

बताया जाता है कि महिलाएं दिवाली पर पूजा करने के लिए गई थी. तभी हमलावरों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. हमले के पीछे संपत्ति विवाद वजह बताई जा रही है. हालांकि, अभी तक इस मामले पर अधिकारिक बयना सामने नहीं आया है. दिवाली के दिन गोलीबारी के इस घटना के बाद परिवार में गम का माहौल है.

ये भी पढ़ें:-  
भारत ने फिलिस्तीन में इजरायली बस्तियों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का किया समर्थन

Source link

  खुर्द गांव में फायरिंग  गोलीबारीfiringFiring in delhiFiring in Khurd villagewoman injuredदिल्ली में फायरिंगमहिला घायल