अमेरिका पहुंच ही गई अनुपमा लेकिन…. नया प्रोमो देख फैंस बोले- आखिरकार अब कुछ तो अच्छा होगा

Anupama: अनुपमा के अपकमिंग ट्विस्ट का नया प्रोमो आया सामने

नई दिल्ली:

Anupama New Promo: अनुपमा का पहले पाखी के कारण एक बार अमेरिका जाने का सपना टूटा और फिर छोटी अनु के कारण अनुपमा अमेरिका नहीं जा पाई. लेकिन अब स्टार प्लस पर शेयर किए गए नए प्रोमो में अनुपमा अमेरिका में अपनी नई जिंदगी जीती हुई नजर आ रही है. लेकिन इस प्रोमो में भी ट्विस्ट है कि वह कोई बड़े इवेंट में नहीं बल्कि एक कैफे में काम करती हुई नजर आ रही है, जिसे देखने के बाद फैंस आगे क्या होने वाला है इसे लेकर एक्साइटेड हो गए हैं. वहीं कमेंट में खूब रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

प्रोमो में अमेरिका की गलियों में अनुपमा नजर आ रही है. वहीं एक बच्ची को छोटी अनु समझ कर याद कर रही है. जबकि एक कैफे में उसे काम करते हुए देखा जा सकता है. इस प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा गया, आखिरकार क्या शुरु होने जा रहा है अनुपमा के सपनों का सफर? क्या ये नया रास्ता आसान होगा या मुश्किलों से भरा.

इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस को बॉलीवुड स्टार श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश की याद आ गई है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, इंग्लिश विंग्लिश को फॉलो किया है. दूसरे ने लिखा, अनुपमा श्रीदेवी जैसे लुक में क्यों हैं. वह उनकी एक्टिंग को भी कॉपी करती दिख रही है. तीसरे यूजर ने लिखा, आखिरकार शो में अब तो कुछ अच्छा होगा. चौथे यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा, अनुज और छोटी अनु कहां हैं. गौरतलब है कि मालती देवी, अनुज को अनुपमा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करती हुई नजर आ रही है. जबकि अब वह पाखी का सहारा लेती हुई नजर आती दिख सकती है ताकि अनुपमा को सबक सीखा सके. 

Source link

anupamaAnupama americaAnupama in americaAnupama latest updateAnupama new promoAnupama newsAnupama promoAnupama serial updateAnupama upcoming episodeAnupama updateCitibank