नई दिल्ली:
साल 2023 में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए कुछ हद तक रिवाइवल देखा गया है. तीन साल तक चले सन्नाटे के बाद इस साल बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और क्रिटिक्स की तारीफ भी बटोरी…लेकिन यह हर लेवल की फिल्मों के लिए सही नहीं था. कई फिल्में लड़खड़ा गईं और कुछ बॉक्स ऑफिस पर और आलोचकों की नजरों में औंधे मुंह गिरीं. अब इस आर्टिकल में हम आपको 2023 की सबसे खराब फिल्म के बारे में बताने वाले हैं.
यह भी पढ़ें
2023 की सबसे खराब बॉलीवुड फिल्म
इस साल की सबसे खराब फिल्म अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर-स्टारर द लेडी किलर थी. इंटरनेट मूवी डेटाबेस (आईएमडीबी) पर इसकी रेटिंग काफी कम 2 (1-10 के पैमाने पर) है. इसका मतलब है कि यह ना केवल 2023 की सबसे कम रेटिंग वाली हिंदी फिल्म है बल्कि अब तक की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्मों में से एक है. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म केवल कुछ ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसका मतलब यह हुआ कि इसने पूरे भारत में केवल 500 के करीब टिकटें बेचीं और बॉक्स ऑफिस पर केवल 1 लाख रुपये से ज्यादा कमाई की. यह इस फिल्म की बड़ी असफलता की निशानी है.
अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर ने लेडी किलर का प्रमोशन क्यों नहीं किया?
द लेडी किलर को सबसे ज्यादा नुकसान इस बात से हुआ कि इसके स्टार्स ने इसका प्रमोशन नहीं किया. कथित तौर पर क्योंकि वे इस बात से नाराज थे कि फिल्म को अधूरा रिलीज किया जा रहा था. इस अजीब रिलीज स्ट्रैटेजी की वजह एक कॉन्ट्रैक्चुअल ऑब्लिगेशन था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की ओटीटी रिलीज (जिसके डिजिटल राइट्स पहले ही बेचे जा चुके थे) की टाइम लिमिट दिसंबर के आखिर तक थी. इसका मतलब यह था कि फिल्म को नवंबर की शुरुआत में रिलीज किया जाना चाहिए था. डिजिटल राइट्स की कमाई मेकर्स के लिए मायने रखती थी इसलिए उन्होंने अधूरी फिल्म को मुट्ठी भर थिएटर्स में रिलीज करने का फैसला किया. जिससे स्टार कास्ट का इंट्रेस्ट कम हो गया. डायरेक्टर अजय बहल ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म असल में अधूरी रिलीज हुई थी लेकिन कुछ दिनों बाद ही उन्होंने अपनी बात वापस ले ली.