दिल्ली-जयपुर हाइवे पर ऑयल टैंकर ने कार और पिकअप वैन को मारी जोरदार टक्कर, 4 की मौत

नई दिल्ली:

दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां गुरुग्राम के सिधरावली गांव के पास एक ऑयल टैंकर ने एक कार और एक पिकअप वैन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि यह घटना शुक्रवार रात की है.

यह भी पढ़ें

बिलासपुर पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी विनोद कुमार के अनुसार, जयपुर की ओर से आ रहे ऑयल तेल टैंकर ने डिवाइडर तोड़कर एक कार को टक्कर मार दी.

पुलिस ने कहा, कार के अंदर के  बैठे यात्री शायद जयपुर की यात्रा कर रहे थे. टक्कर लगने के बाद सीएनजी सिलेंडर होने के कारण कार में आग लग गई. इस  घटना में तीनों यात्रियों की मौत हो गई.  पुलिस ने आगे बताया कि कार से टकराने के बाद ऑयल टैंकर हाईवे पर एक पिकअप वैन से टकरा गया, जिससे वैन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.

Source link

Gurugram accidentroad accidentTanker accidenttanker collisionTanker hits car