खास बातें
- दिवाली-छठ पर उत्तर रेलवे चला रही फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें
- धनतेरस पर दिल्ली के कई इलाकों में लगा जाम
- दिल्ली के सदर बाजार बुरा हाल, जाम में फंसे लोग
नई दिल्ली:
5 दिनों का दीपावली उत्सव (Deepawali 2023) 10 नवंबर से शुरू हो गया है. धनतेरस (Dhanteras 2023) से शुरू हुआ दीपावली उत्सव भाई दूज के बाद खत्म होगा. दीपावली के बाद छठ भी है. उत्तर भारत के लोगों के लिए बहुत बड़ा त्योहार है. दिल्ली और एनसीआर में काम के सिलसिले में रहने वाले लोग दीपावली और छठ पूजा (Chhat Puja) पर घर जाने के लिए निकले है. ऐसे में शुक्रवार शाम को दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे (Delhi-Gurugram Express way) पर लंबा जाम लग गया. एक्सप्रेसवे पर घंटों गाड़ियां रेंगती रही. वहीं, धनतेरस पर खरीदारी करने निकले लोग भी ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) में फंसे दिखे. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को दूसरे वैकल्पिक रास्तों से गुजरने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें
समाचार एजेंसी ANI ने दिल्ली-गुरुग्राम में लगे ट्रैफिक जाम का एक वीडियो शेयर किया है. दिल्ली और एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश होने के कारण धनतेरस पर खरीदारी करने के लिए शहर के लोग शाम को घरों से निकले. इससे दिल्ली-जयपुर हाईवे समेत शहर के सभी रास्तों पर जाम लग गया. शहर के सदर बाजार रोड का बुरा हाल रहा.
#WATCH | Gurugram, Haryana: Traffic congestion seen on Gurgaon – Delhi Expressway ahead of #Diwalipic.twitter.com/vxoBE2Ni55
— ANI (@ANI) November 10, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि जाम की वजह से सैकड़ों गाड़ियों की कतार लगी हुई है. ट्रैफिक पुलिस भी भारी भीड़ के आगे बेबस नजर आई. धनतेरस पर गुरुग्राम में सदर बाजार से लेकर एनएच 48 तक सभी रास्तों पर जाम के हालात बने हुए हैं. दिल्ली से जयपुर और जयपुर से दिल्ली जाने वाले रूट पर भी वाहनों की रफ्तार धीमी होने से जाम के हालात पैदा हो गए हैं. त्योहारों के चलते शुक्रवार से ही सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में छुट्टी हो गई हैं.
गुरुग्राम औद्योगिक क्षेत्र है, तो ऐसे में दूर-दूर से लोग यहां काम करने आते हैं. गुड़गांव रेलवे स्टेशन से बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश की तरफ जाने वाली ट्रेनों में भी दो दिन से भारी भीड़ देखी जा रही है. हर ट्रेन में जबरदस्त वेटिंग है. यात्री जनरल डिब्बों में यात्रा कर रहे हैं. जनरल डिब्बों में भी क्षमता से दो गुने यात्री जा रहे हैं.