दिवाली के दिन सुबह उठते ही करेंगे ये काम तो आप पर भी बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, धन की देवी हो जाएंगी प्रसन्न

Lakshmi Puja: दिवाली पर कैसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न जानें यहां.

Diwali 2023: देशभर में दीपावली की धूम शुरू हो गई है. दिवाली ऐसा त्योहार है जिसका सबको इंतजार रहता है. साफ-सफाई, पूजा-पाठ और मिठाइयों का यह त्योहार मां लक्ष्मी को घर में आगमन का न्योता देता है. इस दिन सच्चे मन से मां लक्ष्मी (Ma Laksmi) और भगवान गणेश की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और वैभव का आगमन होता है. यूं तो दीपावली की मुख्य पूजा प्रदोष काल यानी सांयकाल में की जाती है लेकिन दीपावली की सुबह कुछ खास काम करने का ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्व बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र में दीपावली की सुबह इन कामों को करने पर शुभ फल मिलने की बात कही गई है. चलिए जानते हैं कि ये शुभ काम कौन-कौन से हैं.

यह भी पढ़ें

Diwali Aarti: दीवाली पर मां लक्ष्मी की यह आरती गाना माना जाता है बेहद शुभ, प्रसन्न हो जाती हैं महालक्ष्मी 

दीपावली की सुबह किए जाने वाले शुभ काम

  • दीपावली की सुबह उठकर सबसे पहले घर की सफाई करनी चाहिए. इस दिन कोशिश करें कि घर में कोई भी कूड़ा-कचरा या फालतू का सामान ना रहे. घर में किसी तरह का कचरा होने पर मां लक्ष्मी वहां निवास करने नहीं आती. इसलिए घर को स्वच्छ करें और अगर घर में मंदिर स्थापित किया है तो उसे जरूर साफ करें.

  • दीपावली की सुबह को साफ-सफाई और स्नान के बाद तुलसी (Tulsi) के पौधे में जल जरूर चढ़ाएं. आपको बता दें कि तुलसी मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय है और इसके बिना मां लक्ष्मी की पूजा अधूरी मानी जाती है. इसलिए सुबह तुलसी के नीचे घी का दीपक जलाएं और जल अर्पित करें.
  • दीपावली की सुबह को सफाई के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव जरूर करना चाहिए. इससे घर की शुद्धि होती है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर निवास करने आती है. कहते हैं कि गंगाजल छिड़कने पर घर में नकारात्मकता का नाश होता है और घर वालों की बुद्धि में विकास होता है.
  • दीपावली की सुबह घर के मुख्य द्वार और आंगन में रंगोली (Rangoli) बनाएं. कहते हैं कि अगर मुख्य द्वार सजा हो और वहां रंगों की रंगोली हो तो मां लक्ष्मी वहां जरूर आती हैं. इसलिए घर को साफ करने के बाद मुख्य द्वार और आंगन में रंगोली बनाकर मां को घर में पधारने का न्योता दें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Source link

cleaning house on diwaliDiwaliDiwali 2023Diwali kab haidiwali ki pujaDiwali Lakshmi pujadiwali puja tipsFaithhow to impress ma lakshmi on diwalihow to make ma lakshmi happyhow to worship ma lakshmilakshmi pujalakshmi puja on diwalilakshmi puja tipsma lakshmi pujama lakshmi puja on diwali morningकैसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्नदिवाली 2023मां लक्ष्मीमां लक्ष्मी की पूजामां लक्ष्मी की पूजा कैसे करते हैंमां लक्ष्मी पूजा