कर्नाटक के मंत्री को सुरक्षाकर्मी ने जूते पहनने में मदद की, वीडियो वायरल

प्रतीकात्मक तस्वीर

धारवाड़:

कर्नाटक के समाज कल्याण मंत्री एचसी महादेवप्पा का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें उनका एक सुरक्षाकर्मी उन्हें जूते पहनने में मदद करता दिख रहा है. सूत्रों के मुताबिक, यह घटना मंत्री के यहां एक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान हुई. जब महादेवप्पा छात्रावास की रसोई से बाहर आ रहे थे, जहां वह बिना जूते के गए थे, उसी दौरान उनके सुरक्षाकर्मी ने उन्हें जूते पहनने में मदद की.

यह भी पढ़ें

वीडियो में महादेवप्पा इस दौरान अपने आसपास के लोगों के साथ बातचीत करते दिखे.महादेवप्पा ने इस घटना को विवाद का रूप दिए जाने को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए कहा कि वह हर व्यक्ति की प्रतिष्ठा का सम्मान करते हैं और किसी से जूते पहनने में मदद लेकर श्रेष्ठता प्रदर्शित करने का उनका कोई इरादा नहीं है.

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे अपने करीबी व्यक्ति से मदद मिली क्योंकि कूल्हे के जोड़ और घुटने की सर्जरी के बाद मेरे लिए झुकना मुश्किल होता है और मेरे स्टाफ से यह मदद, मानवीय आधार पर मिली.”

इस बीच, कर्नाटक में भाजपा ने महादेवप्पा के आचरण को लेकर उन पर निशाना साधा है. पार्टी ने घटना के वीडियो के साथ ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘कर्नाटक कांग्रेस के सदस्य जो अपने आलाकमान के गुलाम हैं, वे अपने सुरक्षाकर्मी को गुलाम बना रहे हैं. यह समाज कल्याण मंत्री द्वारा समाज को दी गई गारंटी है.”

भाजपा के वरिष्ठ विधायक बसनगौड़ा पाटिल यत्नाल ने मंत्री पर ‘अहंकारी’ होने का आरोप लगाया.

 

Source link

HC Mahadevappahostel kitchenKarnatakaKarnataka ministerSecurity GuardshoesSocial Welfare MinisterVideo Viralएचसी महादेवप्पाकर्नाटकछात्रावासजूते पहनने में मददमंत्रीवीडियो वायरलसमाज कल्याण मंत्री एचसी महादेवप्पासुरक्षाकर्मी