Bigg Boss 17: सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रुके नहीं अंकिता लोखंडे के आंसू, रोते-रोते अभिषेक से कह गईं ये बात

Ankita Lokhande: सुशांत को याद कर अंकिता की आंखें हुईं नम

नई दिल्ली :

Ankita Lokhande and Sushant Singh Rajput: बिग बॉस 17 अब अपने पूरे फॉर्म में आ चुका है. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इस सीजन की सबसे चर्चित और महंगी कंटेस्टेंट में से एक हैं. अंकिता जब से आई हैं, तब से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं. बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में अंकिता के रियल साइड को फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं और इसी के चलते उनसे कनेक्ट भी कर पा रहे हैं. शो का एक नया प्रोमो अब चर्चा में है. इस प्रोमो में अंकिता एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को याद करती दिख रही हैं. इस वीडियो में अंकिता सुशांत के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुईं अंकिता लोखंडे 

वायरल हो रहे बिग बॉस 17 के प्रोमो वीडियो में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अभिषेक कुमार के साथ गार्डन एरिया में बैठी हुई हैं. दोनों अपने पास्ट की बातें कर रहे हैं. इस दौरान अंकिता अपने पास्ट और सुशांत के बारे में बात करते हुए बहुत इमोशनल हो जाती हैं. सुशांत के बारे में बात करते हुए अंकिता के आंसू बहने लगते हैं. अभिषेक कहते हैं, ‘मैंने सोचा था आपसे इस बारे में कभी बात नहीं करूंगा’. जिस पर अंकिता कहती हैं, ‘उसके बारे में बात करना अच्छा ही लगता है. प्राउड फीलिंग आती है और कुछ नहीं…फैमिली है’. 

‘बहुत मेहनती था सुशांत’ 

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) बताती हैं कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) बहुत मेहनती थे. अंकिता ने कहा, ‘सुशांत कैसा था ना…बहुत ज्यादा मेहनती था. बहुत ज्यादा…अलग ही लेवल का हार्ड वर्क’. ये कहते हुए अंकिता रोने लगती हैं और उनके आंसू थमने का नाम ही नहीं लेते. गौरतलब है कि अंकिता और सुशांत की मुलाकात टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे. 

Source link

Abhishek Kumarankita lokahnde revelation on sushantAnkita Lokhandeankita lokhande newsankita lokhande remembers sushant singh rajputankita lokhande viral videoankita lokhnde abhishek kumarankita sushantbb17 latest updatesBigg Boss 17bigg boss 17 latest updatesbigg boss 17 livebigg boss 17 newspavitra rishtaSalman khansushant singh rajputsushant singh rajput and ankita lokhandeVicky JainWeekend Ka Vaar